• img-fluid

    पाकिस्तान की राष्ट्रीय त्रिकोणीय टी 20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 22 नवंबर से

  • November 21, 2020

    लाहौर। पाकिस्तान की राष्ट्रीय त्रिकोणीय टी 20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पीसीबी ब्लास्टर्स, पीसीबी चैलेंजर्स, और पीसीबी डायनामाइट्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

    यह चैंपियनशिप एक डबल लीग के आधार पर खेली जाएगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें 01 दिसंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी। महिला क्रिकेटरों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए यह चैंपियनशिप एक अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में होगी, क्योंकि पीसीबी ने पिछले सीज़न से इस आयोजन के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है।

    पिछले संस्करण में टूर्नामेंट की शीर्ष खिलाड़ी मुनीबा अली के नेतृत्व में पीसीबी चैलेंजर्स ने खिताब जीता था। विजेता टीम को 10 लाख पाकिस्तानी रूपये मिले पुरस्कार स्वरूप मिले थे, जबकि उपविजेता टीम को पांच लाख पाकिस्तानी रूपये पुरस्कार स्वरूप मिले थे।

    आलिया रियाज और रामिन शमीम क्रमशः पीसीबी ब्लास्टर्स और पीसीबी डायनामाइट्स की कप्तानी करेंगी।

    तीनों टीमें इस प्रकार है :

    चैलेंजर्स – मुनीबा अली (कप्तान), आयशा नसीम, ​​अमान अनवर, बिस्माह मरूफ, फातिमा सना, कायनात हाफिज, निदा डार, सबा नजीर, सदाफ शम्स, सादिया इकबाल, साइमा मलिक, सईदा अरोब शाह, सईदा अस्मा अमीन (विकेट कीपर), वहीदा अख्तर।

    ब्लास्टर्स – ब्लास्टर्स – आलिया रियाज (कप्तान), अनम अमीन, अनोशा नासिर, हफ्सा अमजद, हुरैना सज्जाद, जावरिया खान, जवेरिया रऊफ, खदीजा चिश्ती, माया तारिक, नतालिया परवेज, नोरेन याक़ूब, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ (विकेट कीपर) और तुबा हसन।

    डायनामाइट्स – रमीना शमीम (कप्तान), आइमा सलीम, आयशा जफर, डायना बेग, हफ्सा खालिद, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, नाहिदा खान, नजीत अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा संधु, ओमिमा सोहेल, सुभान तारिक, सईदा तारिक, मासोदा जायसोवा उममे हनी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में फुटबॉल के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार आया है : नासिर अल खतर

    Sat Nov 21 , 2020
    दोहा। फीफा विश्व कप कतर 2022 आयोजन समिति के सीईओ नासिर अल खतर का मानना है कि 2017 में फीफा अंडर -17 विश्व कप की मेजबानी के बाद भारत में फुटबॉल के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार हो रहा है। फीफा विश्व कप कतर 2022 अभी दो साल दूर है। यह पहली बार होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved