पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया का सबसे खतरनाक देश (Dangerous Country) है। उन्होंने कहा कि यहां सबसे ज्यादा आतंकवाद (Terrorism) पनपता है, जिस पर अंकुश लगाना तो दूर सरकार आतंकियों की मदद करती है। बाइडेन का यह बयान ऐसे समय आया जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री अमेरिकी यात्रा पर हैं, जहां उनका हर कार्यक्रम में चोर-चोर कहकर विरोध किया जा रहा है। कूटनीतिक तौर पर अमेरिका पाकिस्तान की हर बार मदद करता रहा है और उसका कारण उसे पाकिस्तान और उसके आतंकवाद को शिकंजे में रखना बताया जाता है।
बोलता कुछ…करता कुछ है अमेरिका
अमेरिका जहां पाकिस्तान (Pakistan) को दुनिया का सबसे खतरनाक देश मानता है, वहीं उसे हथियारों की सप्लाय से लेकर आर्थिक मदद भी पहुंचाता है। उसकी दोहरी नीति पाक से भी ज्यादा खतरनाक नजर आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved