img-fluid

पाकिस्तान : मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, मानसिक रूप से प्रताड़ित

December 17, 2020

पाकिस्तान (Pakistan ) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) को अलविदा कह दिया है. इतना ही नहीं इस दौरान आमिर ने आरोप लगाया है कि उनका राष्ट्रीय बोर्ड प्रबंधन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित (Mentally tortured) कर रहा है.पाकिस्तान की वेबसाइट खेल-शेल द्वारा जारी वीडियो साक्षात्कार में 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने यह हैरानी भरी घोषणा की है. अभी श्रीलंका में मौजूद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण लगे प्रतिबंध के संदर्भ में कहा है कि मैं इस बार क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं क्योंकि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

मैं अब इस प्रताड़ना का सामना नहीं कर सकता हूं. मैंने 2010 से 2015 तक प्रताड़ना का सामना किया है, कारण चाहे कुछ भी रहा हो मैं क्रिकेट से दूर रहा. मैंने सजा का सामना किया और सब कुछ किया. उन्होंने कहा है कि लेकिन लगातार हो रही इस चर्चा से मैं प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने मेरे ऊपर निवेश किया है. मैं मौजूदा प्रबंधन के अंतर्गत नहीं खेल सकता हूं. सोशल मीडिया पर आमिर का वीडियो वायरल होने के बाद पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने इस तेज गेंदबाज से बात की और संक्षिप्त बयान जारी किया है.

बयान के अनुसार 29 साल के इस खिलाड़ी (आमिर) ने पीसीबी के मुख्य कार्यकारी को पुष्टि की है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का कोई इरादा या इच्छा नहीं है और ऐसे में भविष्य के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं होगा. इसमें कहा गया है कि ये मोहम्मद आमिर का निजी फैसला है जिसका पीसीबी सम्मान करता है और इस समय इस मुद्दे पर और कोई बयान नहीं देगा. आमिर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि उनका शरीर सभी प्रारूपों में खेलने के बोझ का सामना नहीं कर सकता है.

इस तेज गेंदबाज ने 2009 में पदार्पण के बाद 36 टेस्ट में 119 विकेट हासिल किए. स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में उन्हें 2010 से 2015 तक प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ा था. आमिर ने कहा है कि मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं. लेकिन हर महीने या दो महीने में वे मेरी गेंदबाजी के बारे में कुछ कहते हैं या कहते हैं कि मैं धोखा दे रहा हूं, मेरे ऊपर काम का कोई बोझ नहीं है, वगैरह-वगैरह. उन्होंने कहा है कि इसका मतलब है कि मुझे बताया जा रहा है कि मैं उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हूं..

इस तेज गेंदबाज ने कहा है कि पीसीबी के पूर्व प्रमुख नजम सेठी और पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी ही सिर्फ दो व्यक्ति थे जिन्होंने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए उनकी मदद की थी. उन्होंने कहा है कि मैं सिर्फ इन दो लोगों को श्रेय दूंगा. सेठी ने अकेले दम पर मेरी मदद की और मेरी वापसी के बाद जब सभी ने कहा कि आमिर के साथ मत खेलो तो उस समय अफरीदी ने मेरी मदद की थी. आमिर ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में हिस्सा लिया जो बुधवार को संपन्न हुई है. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत गॉल ग्लेडियेटर्स की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जहां उसे जाफना स्टॉलियन्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

Share:

कोहली के रन आउट से शेन वॉर्न दुखी, कहा- ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराश करने वाला

Thu Dec 17 , 2020
भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छी लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन वो 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली पहली पारी के 77वें ओवर में रन आउट हुए और ये ओवर नाथन लियोन फेंक रहे थे। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved