नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) की अभद्र टिप्पणी के बाद अब वहां की एक और मंत्री ने भारत के खिलाफ जहर उगला. इस मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी (Threat of nuclear attack on India) दी है. बिलावल भुट्टों के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं शाजिया मर्री ने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि भारत भूले नहीं कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है. अगर हमें थप्पड़ पड़ा तो पाकिस्तान उसका जवाब थप्पड़ से ही देगा. पाकिस्तान जवाब देना जानता है. पाकिस्तान वह मुल्क नहीं जो एक गाल पर थप्पड़ पड़ने पर दूसरे गाल आगे कर दे.
शाजिया के बयान में इस बात का भी दर्द झलका कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S Jaishankar) ने परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र कहा था. उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों को सोची समझी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें आतंकवाद के साथ जोड़ा जा रहा है. दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बनने के बाद से धर्मनिरपेक्ष भारत हिंदुत्व के नक्शे कदम पर चलता नजर आ रहा है. उन्होंने आगे विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब वहां खून बहाया गया था.
हालांकि शाजिया मर्री ने पीसी के दौरान यह बात कबूल कर ली कि पाकिस्तान की सरकारें कभी भी भारत से रिश्ते सुधारने के पक्ष में नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने हमेशा पड़ोसी देश (भारत) के साथ अमन, दोस्ती, भाईचारगी की बात की है. हालांकि इसके लिए कई बार हमारी पिछली सरकारों ने हम पर तोपों का रुख भी किया है. हमें हमारे देश में ही विरोध का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया. उसने कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’
इसके बाद उसने कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था. उसने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करता है. भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी. इसी के बाद बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए. दरअसल बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि यूएनएससी मुख्य रूप से वैश्विक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved