img-fluid

Pakistan: मिनी बस और बैन में टक्‍कर, हादसे में 10 लोगों की मौत, 6 घायल

August 09, 2021


इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab province) में एक मिनी बस से टक्कर लगने के बाद एक वैन में विस्फोट हो गया। हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, घटना रविवार को गुजरांवाला (Gujranwala) में हुई। प्राथमिक जांच में अधिकारियों को पता चला है कि वैन यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गुजरांवाला जा रही थी। वैन को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वैन में पीछे की ओर लगा सिलेंडर फट गया और 10 लोगों को जान गंवानी पड़ी।

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने गुजरांवाला में वैन में लगी आग की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने आयुक्त गुजरांवाला डिवीजन और आरपीओ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।



बता दें कि इससे पहले बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक लग्जरी होटल के पास रविवार को पुलिस की वैन को निशाना बनाकर बम धमाके किए गए। इसमें कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि आठ पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। शाहवानी के मुताबिक बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और आठ घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि क्वेटा शहर में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर पर खड़ी पुलिस की एक वैन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया।

Share:

मद्रास हाईकोर्ट ने सीएम स्टालिन के खिलाफ याचिका खारिज की

Mon Aug 9 , 2021
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) की पहली पीठ में मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति पी.डी. ऑडिकेसवालु ने सोमवार को हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (HR-CE) विभाग की एक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के कारण तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (CM Stalin) के खिलाफ एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका (Petition) खारिज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved