इस्लामाबाद. उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan0 के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में गुरुवार को एक पुलिस स्टेशन (police station) में एक जोरदार धमाका (Massive explosion) हुआ, जिसमें एक बच्चे (child) की मौत हो गई और करीब 25 पुलिसकर्मी (Policeman) घायल हो गए. यह घटना पेशावर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्वाबी पुलिस स्टेशन में हुई.
इमारत का ऊपरी हिस्सा ढहा
सेंट्रल पुलिस ऑफिस को मिली शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर एक डिपो के अंदर ‘शॉर्ट सर्किट के कारण’ हुआ. बचाव और अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को बाचा खान मेडिकल में पहुंचाया जहां इमरजेंसी लागू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई चोटें आई हैं और ‘इमारत का ऊपरी हिस्सा ढह गया है’. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए हैं.
‘विस्फोट कोई आतंकवादी हमला नहीं था’
विस्फोट से इमारत में आग लग गई. हालांकि, अग्निशमन टीमों की तत्काल प्रतिक्रिया के बाद आग पर काबू पा लिया गया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस स्टेशन पर हुआ विस्फोट कोई आतंकवादी हमला नहीं था. अधिकारी के अनुसार, ‘बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर निपटान के बावजूद, कई ऑपरेशनों के दौरान जब्त किए गए विस्फोटक गलती से खराबी के कारण विस्फोट हो गए.’
मलबे से निकाले गए 12 घायल
बचाव अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक 12 घायलों को मलबे से बाहर निकाला है और उम्मीद है कि अभी और भी घायल होंगे. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने विस्फोट में एक बच्चे की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने मारे गए बच्चे के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने संभागीय और जिला प्रशासन को घायलों को समय पर इलाज प्रदान करने के लिए बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved