img-fluid

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री गायब, सेना के खिलाफ जाना पड़ा भारी

September 10, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) गायब हो गए हैं। इसके अलावा इमरान खान (imran khan) की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ (PTI) के कई नेता गिरफ्तार किए गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। इमरान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पार्टी ने रविवार को एक बड़ी रैली की। इस रैली में गंडापुर ने धमकी भरे अंदाज में इमरान खान को छुड़ाने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद से ही वह गायब हो गए हैं। इमरान खान को जेल में रखने के लिए सीधे तौर पर सेना पर आरोप लगते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अली अमीन गंडापुर की इमरान को जबरन छुड़ाने की धमकी सीधे तौर पर सेना को चुनौती थी।


खैबर-पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार, बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने दावा किया कि गंडापुर गायब हैं और कई घंटों से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। सोमवार की रात एक बयान में बैरिस्टर सैफ ने खुलासा किया कि सीएम गंडापुर के संपर्क करने का सभी प्रयास नाकाम रहा है। उनके फोन बंद कर दिए गए थे। सैफ ने कहा,’मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर इस्लामाबाद में हैं, पेशावर में नहीं। लेकिन हमें उनके ठिकानों को लेकर कोई जानकारी नहीं है।’ इसके अलावा पीटीआई के अन्य नेताओं की पुलिस गिरफ्तारी कर रही है, जिसमें पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान और सांसद शेर अफजल मरवत की गिरफ्तारी भी शामिल है।

गंडापुर ने दिया था भड़काऊ भाषण
अली अमीन गंडापुर ने भड़काऊ बयान दिया था, जिसमें वह जबरन इमरान को जेल से बाहर लाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तानियों सुन लो, दो हफ्ते में अगर इमरान खान कानून के हिसाब से रिहा न हुआ तो खुदा की कसम हम खुद ही उसे रिहा करेंगे।’ भीड़ से उन्होंने कहा, ‘तैयार हो? मैं अब आपको लीड करूंगा। पहली गोली मैं खाउंगा। पीछे मत हटना। हम अगर अब पीछे हटे तो फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा।’ पिछले साल इमरान की गिरफ्तारी के दौरान पाकिस्तान में दंगा बवाल देखा गया था। ऐसे में गंडापुर का यह भाषण हिंसा फैला सकता है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

गंडापुर के लिए हाईकोर्ट जाएंगे अधिकारी
रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई नेता जुल्फी बुखारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री शाम 7 बजे से लापता हैं। महाधिवक्ता केपीके उनकी बरामदगी के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं। इस्लामाबाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उनका अपहरण किया है। वह आधिकारिक बैठक के लिए गए थे। यह पहली बार है जब किसी मौजूदा सीएम के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है।’ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पिछले साल से जेल में हैं। जेल में रहते हुए उन्हें 400 दिन से ज्यादा हो गए हैं। उनके समर्थकों का आरोप है कि फर्जी मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है। इमरान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की गई थी। अन्य नेताओं की गिरफ्तारी रैली से जुड़ी इजाजत के उल्लंघन के कारण हुई है।

Share:

एक्सीडेंट के बाद पहली बार रश्मिका मंदाना ने किया पोस्ट, लिखा- छोटी है जिंदगी

Tue Sep 10 , 2024
मुंबई। क्या आपने भी नोटिस किया कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पिछले कुछ वक्त से गायब थीं? एनिमल और पुष्पा (Animal and Pushpa) जैसी फिल्मों में जलवा दिखा चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पिछला पोस्ट 26 अगस्त को किया था। इसके बाद उनकी टीम ने एक विज्ञापन जरूर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से डाला, लेकिन इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved