• img-fluid

    पाकिस्तान के जेट विमानों ने अफगानिस्तान पर गिराए बम, 30 की मौत

  • April 17, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के जेट विमानों ने शुक्रवार देर रात अपने काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में अफगानिस्तान (Afghanistan) के सीमावर्ती इलाकों में (Airstrikes) बमबारी की, जिसमें रविवार सुबह तक सात सैनिक मारे जाने की पुष्‍टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की ओर से किये गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 30 अफगान नागरिकों की मौत हो गई.

    दरअसल, स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमलों में कम से कम आठ सैनिक मारे गए थे. डॉन अखबार की खबर के अनुसार, पहली घटना बृहस्पतिवार को उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली जिले में दाताखेल तहसील क्षेत्र में उस समय हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया जिसमें सात सैनिक मारे गए.


    अखबार ने कहा कि दूसरी घटना भी बृहस्पतिवार को हुई जिसमें संबंधित जिले के ईशाम क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक मारा गया.एक अन्य पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने कहा, “जैसा कि पाकिस्तानी तालिबान ने अपने हमलों को अंजाम दिया, पाकिस्तान जेट लड़ाकू विमानों ने खोस्त अफगानिस्तान में पासा मेला, कोर्राई और मिरसाफ़र क्षेत्रों पर बमबारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि वजीरिस्तान के रहने वाले एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई. खोस्त प्रांत में वजीरिस्तान से आए हजारों विस्थापित निवास करते हैं.”

    वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि बम विस्फोट अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को निशाना बनाकर किए गए. टीटीपी एक उग्रवादी संगठन है जो पाकिस्तानी तालिबान की सरपरस्ती में काम करता है. टीटीपी ने एक बयान जारी कर अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हमले की पुष्टि की है. समूह ने कहा कि बमों से उन प्रवासी शिविरों को निशाना बनाया गया है जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों से भाग गए थे.

     

    Share:

    अल-अक्सा मस्जिद में इस्राइली कार्रवाई की सऊदी, जॉर्डन और यूएई ने की निंदा

    Sun Apr 17 , 2022
    सऊदी अरब। एक दिन पूर्व येरूशलम (Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) परिसर में इस्राइली सुरक्षाबलों (Israeli security forces) द्वारा फलस्तीनियों (Palestinians) पर की गई कार्रवाई की सऊदी अरब ने (Saudi Arabia) निंदा की है। सऊदी ने कहा है कि नियमित हमलों की वृद्धि अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता और इस्लामी देशों के दिलों पर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved