• img-fluid

    Pakistan: जेल में बंद इमरान खान लड़ेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर का चुनाव!

  • July 27, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामलों में जेल में बंद हैं. इस बीच खबर है कि वह जेल के भीतर से ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के चांसलर का चुनाव (Election of Chancellor) लड़ने जा रहे हैं।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान जेल के भीतर से ही ऑनलाइन बैलेट के जरिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर पद का चुनाव लड़ेंगे. ब्रिटेन की टोरी पार्टी के चेयरमैन लॉर्ड पैटन के इस्तीफे के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर का पद खाली हुआ है. लॉर्ड पैटन लगभग 21 सालों तक इस पद पर थे।


    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट और उसमें भी नेता बन चुके पूर्व छात्रों की चांसलर पद पर नियुक्ति की जाती है. इस मामले पर इमरान के सलाहकार सैयद जुल्फी बुखारी ने बताया कि इमरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद का चुनाव लड़ेंगे क्योंकि ऐसी मांग है कि उन्हें इस पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए. एक बार इस बारे में चीजें स्पष्ट होने के बाद हम सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान करेंगे और इसके लिए सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेंगे।

    इमरान के अलावा इस पद के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब चांसलर चुनाव ऑनलाइन होंगे।

    इमरान खुद ऑक्सफोर्ड ग्रैजुएट हैं. वह 1972 में यूनिवर्सिटी के केबर कॉलेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं. वह 2005 से 2014 तक ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर भी रह चुके हैं. चुनाव लड़ने का उनका ये फैसला उनके समर्थकों और विरोधियों के लिए हैरानी लेकर आया है।

    बता दें इमरान खान फिल्म भ्रष्टाचार, नौ मई के दंगे सहित कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं. 71 साल के PTI चीफ ने ब्रिटिश मीडिया ‘द संडे टाइम्स’ को जेल से दिए इंटरव्यू में यह दावा यह सभी आरोप लगाए हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा,’मुझे 7 बाई 8 फीट की ‘डेथ सेल’ में रखा गया है. इनका इस्तेमाल आमतौर पर आतंकवादियों के लिए किया जाता है।

    अदियाला जेल में हैं इमरान
    दरअसल, इमरान खान 3 अलग-अलग मामलों के चलते जेल में है. पहला तोशाखाना भ्रष्टाचार का मामला, दूसरा सिफर मामला और तीसरा गैर-इस्लामिक विवाह के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है. उन्हें एक साल के लिए रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है. इस जेल में ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी हैं।

    इमरान खान पर इस समय 200 से ज्यादा केस दर्ज. कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है. कई मामलों में इमरान खान को जमानत मिल चुकी है. कुछ में उनकी सजा को रद्द किया जा चुका है, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. इमरान को खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें दूसरे कई मामलों को लेकर भी जेल में रखा गया है।

    तोशखाना मामले में हुई गिरफ्तारी
    इस महीने की शुरुआत में इद्दत (गैर-इस्लामिक विवाह) मामले में इमरान खान की सजा को खारिज करने के बाद, अदालत ने फैसला सुनाया था कि अगर इमरान किसी दूसरे मामले में वांछित नहीं है तो उन्हें जेल से रिहा किया जाना चाहिए. लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें तोशाखाना मामले में 49 साल की पत्नी बुशरा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

    Share:

    Bihar: आध्यात्म के रास्ते पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत.., राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब

    Sat Jul 27 , 2024
    पटना (Patna)। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के बेटे (Son) निशांत (Nishant) ने राजनीति में आने की संभावना को खारिज किया है. शुक्रवार को पटना (Patna) की एक दुकान पर शॉपिंग (Shopping) करने निकले निशांत से जब मीडिया ने पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved