img-fluid

पाकिस्तान ने बैसाखी उत्सव में भाग लेने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए जारी किया वीजा, जानें किसको मिलेगा मौका?

  • April 08, 2025

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने 10-19 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक बैसाखी उत्सव (Baisakhi Celebration) में भाग लेने को लेकर भारतीय श्रद्धालुओं (Indian pilgrims) के लिए 6,500 से अधिक वीजा (Visa) जारी किए हैं । यह जानकारी सोमवार को दी गई। हर साल, भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के ढांचे के तहत विभिन्न धार्मिक त्योहारों या अवसरों का पालन करने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। पाक उच्चायोग ने बयान में कहा, ‘बैसाखी समारोह के अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 10-19 अप्रैल तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के श्रद्धाालुओं के लिए 6,500 से अधिक वीजा जारी किए हैं।’

    बयान में कहा गया कि श्रद्धालु अन्य बातों के अलावा गुरुद्वारा पंजाब साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे। भारत में पाकिस्तान के प्रभारी साद अहमद वराइच ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से बड़ी संख्या में वीजा जारी किया गया। यह लोगों, संस्कृतियों और धर्मों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने और समझ को बढ़ावा देने की नीति को दर्शाता है। बयान में उनके हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान पवित्र और धार्मिक स्थलों की ऐसी यात्राओं की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगा।


    10-19 अप्रैल तक आयोजित होगा बैसाखी उत्सव
    इससे पहले, अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि 1,942 श्रद्धालुओं को 10-19 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में जाने के लिए वीजा दिया गया है। एसजीपीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा। सिखों के शीर्ष धार्मिक निकाय के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि 1,942 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गए थे, जिन्हें वीजा दिया गया।

    Share:

    बुक माय शो ने किया ब्लॉक तो भड़के कुणाल कामरा, चिट्ठी लिखकर खूब सुनाया

    Tue Apr 8 , 2025
    मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) ने सोमवार को ओपन लेटर लिखर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल बुक माय शो (Portal Book my Show) पर निशाना साधा। दरअसल, पोर्टल ने कामरा के कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है और कलाकारों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। अब कॉमेडियन ने पोर्टल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved