img-fluid

अपनी Corona Vaccine तैयार में जुटा पाकिस्तान, इन जानवरों पर कर रहा है ट्रायल

June 27, 2021

लाहौर: कोरोना महामारी (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) भी अपनी खुद की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान के मेडिकल एक्सपर्टों का कहना है कि इस बारे में रिसर्च चल रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यह वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी.

पाकिस्तान जल्द बना लेगा वैक्सीन : डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ ताहिर याकूब पाकिस्तान में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (UVAS) में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं. डॉ ताहिर ने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही अपनी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर देगा. इसके लिए UVAS की लैब में ट्रायल तेजी से चल रहा है.


खरगोश पर चल रहा ट्रायल : डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS की लैब में एक खरगोश को कोरोनावायरस वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया है. फिलहाल खरगोश पर इंजेक्शन का इंजेक्शन के असर का इंतजार किया जा रहा है. उसका रिजल्ट देखने के बाद फिर बंदर पर ट्रायल किया जाएगा. यह ट्रायल भी सफल होने के बाद फिर इंसानों पर ट्रायल किया जाएगा.

UVAS लैब में चल रहे प्रयोग : डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS ने खुद ही पहल करके यह वैक्सीन बनाने की पहल शुरू की है. डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS अधिकारियों ने इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को एक प्रेजेंटेशन दिया था. इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद सीएम उस्मान बुजदार ने वैक्सीन तैयार करने के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करने पर सहमति जता दी.

दान से मिले टीकों से वैक्सीनेशन : बता दें कि आज की तारीख में पाकिस्तान के पास अपनी कोई कोरोना वैक्सीन नहीं है. वह चीन से मिले टीकों के जरिए अपने यहां वैक्सीनेशन करवा रहा है. इसके साथ ही WHO के सहायता प्रोग्राम की ओर से भी उसे टीके उपलब्ध करवाए गए हैं. पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पिछले दिनों WHO से टीकों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी.

Share:

PCB के अध्यक्ष पद पर तीन साल और बने रह सकते हैं Ehsan Mani

Sun Jun 27 , 2021
कराची । एहसान मनी (Ehsan Mani) अब अगले तीन साल तक के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष बने रह सकते हैं। मनी ने एक बयान में (पीएसएल) सहित अगले साल की अपनी योजनाओं के बारे में बताया है जिससे पुष्टि होती है कि उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले माना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved