• img-fluid

    पाकिस्तान के स्टेडियम में बाथरूम तक नहीं! PCB चीफ़ ने खोल दी पोल

  • August 20, 2024

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) (Pakistan Cricket Board (PCB) इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की तैयारी में जुटा है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम (Cricket stadium in Pakistan) को अपग्रेड किया जा रहा है। पीसीबी ने कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को भी रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया। पहले बंद दरवाजे के पीछे मैच कराने का फैसला किया गया था लेकिन फिर अचानक शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया। ऐसे में पीसीबी के निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बोर्ड अपने निर्णय पर ही नहीं टिक पा रहा। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी (PCB Chief Mohsin Naqvi) ने अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्टेडियमों की हालत बेहद खस्ता है क्योंकि जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।


    नकवी ने कहा कि पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे देशों के स्टेडियम में बहुत अंतर हैं। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए कमियों को दूर करने की जरूरत है। नकवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि तीन स्टेडियम पर 12 अरब रुपये लग रहे हैं। दो या तीन हजार कैपेसिटी बढ़ेगी। ऐसा लग रहा है कि आप स्टेडियम को लेकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं?

    नकवी ने जवाब में कहा, ”हमारे स्टेडियम और दुनिया के बाकी स्टेडियम में जमीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनली क्वालिफाई कर ही नहीं सकता था। ना तो सीटें थीं और ना ही बाथरूम थे। और व्यू ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं। आज के दौर में दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। अगर हमें 1980 के मॉडल में रहना है तो कोई बात नहीं।”

    पीसीबी चीफ से जब पूछा गया कि क्या चैंपियिंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम पूरी तरह अपग्रेड होगा या बाकी स्टेडियम की तरह एक-एक बिल्डिंग ही बनेगी। नकवी ने इसपर कहा, ”देखिए, चैंपियिंस ट्रॉफी के लिए अभी पांच महीने का टाइम है। इस वक्त दोनों साइट के एनक्लोजर, मेन बिल्डिंग पर फोकस है। कराची में हो सकता है कि मेन बिल्डिंग तीन प्लोर तक जाए। चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे। सारे स्टेडियम अपग्रेड होंगे। इस्लामाबाद, एबटाबाद में नया स्टेडियम बनाएंगे।” पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी।

    Share:

    Maharaja T20 Trophy: करुण नायर की तूफानी बेटिंग, 48 गेंदों में ठोक दिए 124 रन

    Tue Aug 20 , 2024
    नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज (Experienced batsman) करुण नायर (Karun Nair) ने सोमवार को महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में कातिलाना पारी खेली। मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors.) के कप्तान ने मैंगलोर ड्रेगन्स (Mangalore Dragons) के खिलाफ जमकर छक्के-चौकों की बरसात की। नायर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 48 गेंदों में नाबाद 124 रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved