नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिला. कप्तान, कोच, टीम डायरेक्टर से लेकर चीफ सेलेक्टर तक सब बदल गए. लेकिन, इस बदली हुई पाकिस्तानी टीम की डोर जिससे बंधी है, यानी की PCB, उसके मन में भारत को लेकर नया खौफ घर गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ये डर जिस बात को लेकर है, उसे लेकर भारत ने अभी ना तो कोई कदम उठाया है और ना ही ऐसा कोई बयान दिया है. बावजूद इसके ऐसी रिपोर्ट है कि PCB के अंदर BCCI के अगले कदम को लेकर भय है. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जिसका भय है, BCCI का वो कदम चैपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा रहने वाला है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. 2017 में पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ये पहली बार होगा, जब इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होता दिखेगा. मतलब 8 साल बाद पहली बार चैपियंस ट्रॉफी होती दिखेगी. अब चूंकि मेजबान पाकिस्तान है तो PCB को ये डर खाए जा रहा है कि भारतीय टीम खेलने आएगी या नहीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने ICC को अपनी इस मंशा से तो रूबरू करा दिया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ने वाला. लेकिन, साथ ही भारत के कदम को लेकर डर भी जाहिर किया है. पाकिस्तान को डर इस बात का है कि अगर भारत खेलने नही आता है तो इसके चलते कहीं उसकी मेजबानी ना छिन जाए. अगर ऐसा ना भी हुआ तो भारत के मुकाबले कहीं दूसरे देश में ना शिफ्ट कर दिए जाएं, पाकिस्तान को इस बात का भी डर है.
अब अपने इन्हीं डर को लेकर पाकिस्तान ने ICC से प्रोटेक्शन मांगा है. यहां प्रोटेक्शन का मतलब हर्जाने यानी की मुआवजे से है. उसने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेलता और उसके मुकाबले कहीं और शिफ्ट किए जाते हैं तो फिर ICC उसकी कीमत चुकाएगी. वो पाकिस्तान को उसका हर्जाना देगी.
बहरहाल, अब इस पर ICC का स्टैंड सामने आना अभी बाकी है. जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफिकेशन की बात है तो मेजबान होने के चलते पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. उसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीमों ने भी क्वालिफाई किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved