• img-fluid

    SCO बैठक के लिए पाकिस्तान ने PM मोदी को भेजा न्योता, क्या पड़ोसी देश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री?

  • August 25, 2024

    नई दिल्ली। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। यह बैठक इस साल अक्तूबर में इस्लामाबाद में होनी है और इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए इसकी बहुत कम संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस्लामाबाद का दौरा करें। देखने वाली बात ये होगी कि क्या पीएम मोदी अपनी जगह अपने किसी मंत्री को पाकिस्तान भेजते हैं या नहीं।


    पाकिस्तान 15-16 अक्तूबर को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक की मेजबानी करेगा। शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी बारी-बारी से इसके सदस्य देशों को मिलती है। इसी के तहत इस बार बैठक की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली है। शंघाई सहयोग संगठन की राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में पीएम मोदी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस साल कजाखस्तान में हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं हुए थे क्योंकि यह बैठक आम चुनाव के समय हुई थी। पीएम मोदी की जगह उस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। अभी तक ये साफ नहीं है कि पाकिस्तान में होने जा रही बैठक में नेताओं को वर्चुअल संबोधित करने की सुविधा मिलेगी या नहीं।

    Share:

    नए लुक में लौटीं आयशा टाकिया, कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद

    Sun Aug 25 , 2024
    मुंबई। ‘वांटेड’ (wanted) मूवी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) पिछले कुछ दिनों से ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लोगों की बेतहाशा नफरत से आयशा (Ayesha Takia) इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया था। हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved