इस्लामाबाद । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) ने फर्जी डिग्री, गबन और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में अपने 5 पायलटों समेत 63 कर्मचारियों को अब तक बर्खास्त कर दिया है । कंपनी से बाहर निकाले गए सभी कर्मचारियों को फर्जी लाइसेंस के साथ पकड़ा गया था ।
इस संबंध में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने कहा कि बर्खास्त किए गए सभी पायलटों के लाइसेंस फर्जी पाए गए थे, उसके बाद इन सभी कर्मचारियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया गया । खान ने मीडिया के बीच आए इस बयान में बताया गया कि फर्जी शिक्षा क्रेडेंशियल्स के लिए अट्ठाईस कर्मचारियों को और 27 कर्मचारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण अब तक बर्खास्त किया गया है। वहीं दो कर्मचारियों को गबन के आरोप लगने के बाद और एक को उसकी अक्षमता के चलते कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है । उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों के अलावा अन्य कुछ और पर भी कार्रवाई की गई हैं, लेकिन उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कैबिनेट के आदेश पर 17 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था। लाहौर से कराची जा रही घरेलू उड़ान 22 मई को कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । उड्डयन मंत्री की जांच रिपोर्ट ने पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रण को उस त्रासदी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था, जिसमें 97 लोग मारे गए थे। इसके बाद 22 मई को कराची विमान दुर्घटना में विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान की जांच के बाद पायलटों को बर्खास्त कर दिया गया था।
इसके साथ ही उल्लेखित है कि जून में विमानन मंत्री श्री खान ने संसद को बताया था कि देश में 262 पायलट “संदिग्ध फ्लाइंग लाइसेंस” रखते हैं और उन्हें तुरंत हटाया जाएगा। फिलहाल जिन पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) ने कार्रवाई की है, यह इसी बयान का पहला प्रयास माना जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved