• img-fluid

    पाकिस्तानः रमजान में भी आसमान छू रही महंगाई, लोगों की जान पर भारी पड़ रहा आटा

  • April 10, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान (Pakistan) में रमजान के पाक महीने (holy month Ramzan) में भी आटा आम आदमी की पहुंच (Flour out of reach common man) से दूर है। आसमान छूती महंगाई (skyrocketing inflation) के बीच सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू किए गए मुफ्त राशन व खाने-पीने के सामान के रमजान खाद्य वितरण केंद्र पर भी लोगों को निराशा हाथ लग रही है। लोग रोजाना लाइन में लगते हैं, लेकिन कुछ ही हाथ ही आटा लग पाता है। बाकी खाली पेट और निराशा मन से खाली लौटने को मजबूर हैं।

    पूरे पाकिस्तान में इस समय महंगाई ने हाहाकार (Inflation outcry) मचा रखा है। खासकर पंजाब प्रांत, खैबर पख्तूनख्वा, कराची, बलूचिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, लाहौर और दूरदराज के इलाकों में हाल बेहाल है। यहां मुफ्त आटे के लिए लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।


    जान पर भारी पड़ रहा है आटा
    – 22 लोग मारे गए, 80 से ज्यादा घायल हुए आटा लेने के चक्कर में
    – 40 लाख पाकिस्तानी गरीबी की चपेट मे आए

    – 287.29 प्रति डॉलर है पाकिस्तानी रुपये की कीमत
    – 0.4 फीसद आर्थिक विकास दर रहेगी इस साल पाक की

    – 77.5 अरब का कर्ज चुकाना है पाक को 2026 तक
    – 46. 65 फीसद के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है मुद्रास्फीति

    मुल्तान, मुजफ्फरगढ़ और फैसलाबाद शहरों में चार बुजुर्ग आटा लेने के दौरान मारे गए हैं। कराची में मुफ्त राशन लाइन में भगदड़ से 12 की मौत हो चुकी है, जिसमें मरने वाली नौ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे। पूरे पाक में जैसे ही आटे से लदा ट्रक पहुंचता है, लोग टूट पड़ते हैं। मुजफ्फरगढ़ और रहीम यार खान शहरों में मुफ्त आटे के ट्रकों की लूट की गई है।हर जगह अफरातफरी जैसी स्थिति बनी हुई है। रमजान खाद्य वितरण केंद्र से गरीब लोगों को राशन और मुफ्त खानेपीने की चीजें दी जा रही हैं।

    रुला रही है प्याज
    – 228.28 फीसद बढ़ी इस साल प्याज की कीमत
    – 165.88 फीसद का इजाफा सिगरेट की कीमतों में

    – 120.66 फीसद तक बढ़ गए गेहूं के आटे के दाम
    – 102.84 फीसद की दर से बढ़ी डीजल की कीमत

    – 26 दैनिक उपयोग की कीमतों में आया है उछाल
    – 71.77 फीसद टमाटर के दामों में इजाफा

    – 11.47 फीसद आलू के दामों में उछाल
    – 11.07 फीसद बढ़े केले के दाम

    – 42.32 फीसद आटे के दामों में बढ़ोत्तरी
    – 8.14 फीसद चिकन के दामों में इजाफा
    (नोट: कीमतों में हुआ इजाफा इस साल जनवरी से लेकर अब तक का है।)

    Share:

    जल्‍द कर्नाटक चुनाव अभियान में जुटेंगे नवजोत सिद्धू, राज्‍य के प्रमुख जिलों में करेंगे रैलियां

    Mon Apr 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) को जेल से रिहा होने के बाद पहला राजनीतिक असाइनमेंट मिलने वाला है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) उन्हें जल्द ही कर्नाटक चुनाव अभियान (Karnataka election campaign) से सक्रिय राजनीति में उतार सकती है। सिद्धू के दक्षिणी राज्य में प्रचार करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved