• img-fluid

    Pakistan: इमरान खान ने आम चुनाव में धांधली को बताया इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी

  • February 21, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली (General election rigging) पर बयान दिया है। जेल के अंदर से जारी संदेश में उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी (biggest fraud in history) है। इमरान ने कहा कि आठ फरवरी से पहले और मतदान के बाद भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई।


    गौरतलब है कि इमरान खान कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं। ऐसे में अपनी बहन अलीमा खान से आज जेल में मुलाकात के बाद अपना संदेश उनके द्वारा भिजवाया। इसके बाद अलीमा ने पत्रकारों से कहा कि मतदान के बाद वास्तविक परिणामों के साथ छेड़छाड़ की गई। साथ ही इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर रिजल्ट को छिपाने की कोशिश की गई।

    इमरान खान की बहन अलीमा ने पूर्व रावलपिंडी कमिश्नर की सुरक्षा के बारे में खान की चिंताओं और समाधान की इच्छा पर जोर देते हुए कहा, ‘अब खान साहब चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए, उनकी मांग है कि जनता का असली जनादेश उन्हें सौंपा जाना चाहिए।’

    इमरान की बहन ने बुशरा बीबी के मेडिकल टेस्ट की याचिका लगाई
    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बहन उज्मा खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर खान की पत्नी बुशरा बीबी का मेडिकल परीक्षण कराने की अपील की है। बीबी को उनके पति के घर में कैद रखा गया है, जबकि इमरान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। उज्मा ने कोर्ट से कहा, जेल के डॉक्टर की उपस्थिति में बुशरा बीबी की मेडिकल जांच कराई जाए। उन्हें ‘एक हफ्ते पूर्व रसायन युक्त भोजन दिया गया था, जिससे उनके गले-पेट में जलन है।

    सीईसी के तत्काल इस्तीफे की मांग तेज
    वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( पीटीआई ) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा के तत्काल इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। उन्हें 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी आम चुनाव सुनिश्चित करने में कथित विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    पीटीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे बैरिस्टर गौहर अली खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान के साथ मुलाकात के बाद पार्टी की मांग से अवगत कराते हुए कहा, ‘निवर्तमान सीईसी सिकंदर सुल्तान राजा, चुनावी धांधली रोकने में विफल होने पर एक विवादास्पद व्यक्तित्व बन गए हैं। पीटीआई सीईसी राजा से तुरंत इस्तीफा देने की मांग कर रही है।’

    पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए खान ने लियाकत अली चट्ठा के आरोपों और आठ फरवरी के चुनावों के संचालन की जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि सीईसी राजा का इस्तीफा आठ फरवरी को रिपोर्ट की गई अनियमितताओं की गैर-विवादास्पद जांच में योगदान देगा।

    Share:

    मुश्किलों में घिरे एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, इस मामले BJP ने घेरा, पुलिस की जांच जारी

    Wed Feb 21 , 2024
    जबलपुर (Jabalpur) । पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है. इस वीडियो में एक युवक कुछ नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांध कर पिटाई कर रहा है. वीडियो शेयर करने के मामले में जीतू पटवारी मुश्किलों में पड़ते दिख रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved