• img-fluid

    Pakistan: हिंदू युवती के अपहरण के मामले में उबाल, रैली निकालकर किया उग्र प्रदर्शन

  • April 03, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में अक्सर अल्पसंख्यक युवतियों (minority girls) के अपहरण और धर्मांतरण की खबरें प्रकाश में आती रही हैं। ताजा मामला डेरा मुराद जमाली कस्बे (Dera Murad Jamali Town) का है, जहां कुछ दिनों पूर्व हिंदू युवती प्रिया कुमारी का सुक्कुर से अपहरण हुआ। लेकिन उसके बारे में पुलिस ने अब तक कोई मालुमात हासिल नहीं किए। इसे लेकर हिंदू समुदाय (hindu community) में जबरदस्त उबाल है। समुदाय ने इसके खिलाफ रैली निकाली (took out a rally) व उग्र प्रदर्शन किया।


    डेरा मुराद जमाली में हिंदू समुदाय के सदस्यों और व्यापारियों ने अपहरण की निंदा करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कुमारी का पता लगाने और उसे बचाने में विफलता पर निराशा व्यक्त की। हिंदू समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने मुखी माणक लाल और सेठ तारा चंद के नेतृत्व में रैली निकाली। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से नाता रखने वाले लोगों ने हिस्सा लिया।

    देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई
    हिंदू समुदाय ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की कड़ी चेतावनी भी दी है। ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान (एचआरएफपी) ने भी देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा की है। उग्र लोगों ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है।

    पीड़ित हैं हिंदू, ईसाई व सिख और अहमदिया
    एचआरएफपी ने कहा कि गत कुछ माह के दौरान विभिन्न हमलों में ईसाई, हिंदू, अहमदिया, सिख और अन्य समुदायों के कई लोग पीड़ित हुए हैं। एचआरएफपी एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है।

    Share:

    US: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को तीन और राज्यों के प्राइमरी चुनाव में मिली जीत

    Wed Apr 3 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव (Republican primary election) में और राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव (Democratic Primary Election) में न्यूयॉर्क से जीत दर्ज कर चुके हैं। 2 अप्रैल को अमेरिका के चार राज्यों रोडे आइलैंड, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और विंस्कोंसिन में प्राइमरी चुनाव हुए। ये चुनाव फिलहाल औपचारिकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved