इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) ने आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर तालिबान (Taliban) को घेरा है । यहां के सैन्य प्रमुख ने अफगान तालिबान (Afghan Taliban) को चेतावनी देते हुए कहा है, यदि वे अफगानिस्तान (Afghanistan) से सीमा पार हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादियों को शरण देना बंद नहीं करता है तो उनकी सेना प्रभावी प्रतिक्रिया देगी।
दरअसल, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Army Chief General Asim Munir) का यह बयान देश के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में इस सप्ताह दो आतंकी हमलों में 12 सैनिकों की मौत के बाद आया। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में शुक्रवार को सेना की बैठक के दौरान मुनीर ने मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुए हमलों के दौरान फोर्स की जवाबी फाय¨रग में सात आतंकी भी मारे गए थे। आतंकी संगठन तहरीर-ए-जेहाद पाकिस्तान ने बुधवार को हुए हमलों में से एक की जिम्मेदारी ली। झोब जिले में हुए हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुई जिले में हुए दूसरे हमले के पीछे कौन था? पाकिस्तानी जनरल की टिप्पणी पर काबुल में तालिबान द्वारा संचालित सरकार ने कोई तत्कालिक प्रतिक्रिया नही दी। अफगान तालिबान का सहयोगी अलग आतंकी संगठन पाकिस्तानी तालिबान, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समेत स्थानीय बलूच अलगाववादी बलूचिस्तान में मौजूद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved