img-fluid

FATF की शर्तो को पूरा करने को पाकिस्तान ने बनाए नए नियम

May 11, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) अब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स Financial action task force (FATF) की ग्रे लिस्ट से निकलने के लिए मनी लांड्रिंग (Money laundering) के मामलों में नए नियम (New Rules) बनाएगा। कड़ी शर्तो के पालन के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया में भी बदलाव होंगे।
पाकिस्तान (Pakistan) को मनी लांड्रिंग (Money laundering) और आतंकवाद(Terrorism) को वित्तीय मदद देने पर पेरिस में केंद्रित वैश्विक निगरानी संस्था एफएटीएफ(FATF) ने वर्ष 2018 से ग्रे सूची में डाला हुआ है। खबरों के मुताबिक इन बदलावों से मामले की जांच एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी को देने में आसानी होगी। साथ ही एंटी-मनी लांड्रिंग के मामलों को पुलिस से लेकर प्रांतीय भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते या ऐसी ही किसी अन्य जांच एजेंसी को दिया जा सकेगा। इस बात की मंजूरी कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट बैठक में दी गई है।
नए कदम उठाए जाने के प्रभाव पर विचार करते हुए एफएटीएफ (FATF) जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होने जा रही कई समीक्षा बैठकों में पाकिस्तान की स्थिति की समीक्षा करेगा। एफएटीएफ (FATF) का अगला सत्र 21 से 25 जून तक है।



बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान ने फाइनेंस एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की काली सूची में जाने से बचने के लिए लश्कर संस्थापक हाफिज सईद पर मजबूरी में शिकंजा कसा था। पाकिस्‍तान ने मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद पर सीधी कार्रवाई के बजाय उसके पांच गुर्गों को घेरे में लिया था। इन सभी को आतंकरोधी अदालत ने आंतकी फडिंग केस में नौ-नौ साल की सजा सुनाई गई थी। उनकी संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिये गए थे।

Share:

अफगानिस्तान में 15 की मौत, ईद पर संघर्ष विराम की तालिबान ने की घोषणा

Tue May 11 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में सोमवार को कम से कम 15 नागरिकों की हत्या (Killing 15 civilians) हो जाने के बाद उसी दिन तालिबान आतंकवादियों (Taliban terrorists) ने आगामी ईद अल फितर छुट्टियों के लिए देशव्यापी तीन दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा (Ceasefire declaration) की। छुट्टियों की शुरूआत या तो बुधवार या गुरुवार को होने वाली है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved