• img-fluid

    पाकिस्तान ग्रे सूची से बाहर होगा या नहीं? इस हफ्ते एफएटीएफ करेगा फैसला

  • October 19, 2022

    नई दिल्‍ली । वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) इस सप्ताह 20-21अक्तूबर को होने वाले सिंगापुर प्लेनरी में ग्रे सूची को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) की किस्मत का फैसला कर देगा। इस्लामाबाद (Islamabad) को चार साल बाद वित्तीय निगरानी की ग्रे सूची से बाहर निकलने की उम्मीद है।

    एफएटीएफ प्लेनरी 20-21 अक्तूबर को होगी
    एफएटीएफ ने बताया कि टी राजा कुमार की दो साल की सिंगापुर प्रेसीडेंसी के तहत पहली एफएटीएफ प्लेनरी 20-21 अक्तूबर को होगी। पाकिस्तान मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए जून-2018 से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में है। इस ग्रेलिस्टिंग ने इसके निर्यात-आयात और अंतरराष्ट्रीय कर्ज लेने पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।


    पिछले महीने एफएटीएफ की एक टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था
    वैश्विक वित्तीय निगरानी संस्था एफएटीएफ ने जून प्लेनरी में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा था, लेकिन कहा था कि सूची से हटाने का अंतिम निर्णय स्थलीय परीक्षण के बाद होगा। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, इसके बाद सितंबर में एफएटीएफ की एक टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। एफएटीएफ की आगामी बैठक में टीम के निष्कर्षों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

    206 सदस्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
    इस सप्ताह होने वाले प्लेनरी में वैश्विक नेटवर्क और पर्यवेक्षक संगठनों के 206 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि पेरिस में कार्यकारी समूह और प्लेनरी बैठकों में शामिल होंगे। इन सदस्यों में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, इंटरपोल और वित्तीय खुफिया इकाइयों के एग्मोंट समूह शामिल हैं। ये प्रतिनिधि मुखौटा कंपनियों और अन्य अपारदर्शी संरचनाओं को अवैध मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल होने से रोकने के लिए लाभकारी स्वामित्व पारदर्शिता में सुधार पर मार्गदर्शन सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    एफएटीएफ ने बताया कि चर्चा के दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के लिए जोखिम पेश करने के रूप में पहचाने जाने वाले क्षेत्राधिकारों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पेरिस स्थित वॉचडॉग ने कहा कि प्लेनरी के फैसलों का सारांश बैठक के समापन के बाद एफएटीएफ की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। बताया गया कि शुक्रवार 21 अक्तूबर को प्लेनरी के समाप्त होने के बाद एफएटीएफ अध्यक्ष परिणामों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

    Share:

    सऊदी शासन के खिलाफ ट्वीट करना पड़ा भारी, मिली 16 साल की जेल की सजा

    Wed Oct 19 , 2022
    रियाद। सऊदी अरब के शासन के खिलाफ ट्वीट करना एक अमेरिकी नागरिक को भारी पड़ गया और उसे अदालत ने 16 साल की जेल की सजा सुना दी है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक फ्लोरिडा में रहने वाला साद इब्राहिम अलमादी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सात वर्षों में 14 ट्वीट्स किए थे जिसके बाद पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved