लाहौर। पाकिस्तान(Pakistan) में हिंदुओं (Hindus) के प्रख्यात कटास राज मंदिर (Katas Raj Temple) का प्रशासनिक नियंत्रण (Administrative control) सरकारी संस्था इवाक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ETPB) के हाथों में चला गया है। यह संस्था देश के सभी अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मस्थलों पर प्रशासनिक नियंत्रण के लिए गठित हुई है। भगवान शिव के इस मंदिर में दर्शन के लिए भारत(India) से हर साल जनवरी और नवंबर के महीनों में हिंदुओं के समूह पाकिस्तान(Pakistan) जाते हैं।
कटास राज मंदिर (Katas Raj Temple) पाकिस्तान(Pakistan) में बसे हिंदुओं(Hindus) के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर पंजाब प्रांत में कटास नाम के बड़े तालाब के बीच में बना हुआ है। इस तालाब के पवित्र जल को लेकर भी काफी मान्यताएं हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कटास राज मंदिर का प्रशासनिक नियंत्रण ईटीपीबी को मिला है। पहले मंदिर का नियंत्रण पंजाब सरकार के पास था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved