इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) ने पाकिस्तान (Pakistan) के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा (Sixth review of the stalled program of six billion dollars) को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आईएमएफ (IMF) ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan facing cash crunch) को करीब एक अरब डॉलर के ऋण की एक किश्त तत्काल जारी (One tranche of billion dollar loan released immediately) करने का फैसला किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved