img-fluid

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद आग बबूला हुआ पाकिस्‍तान

November 22, 2021

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी चेतावनी दे डाली। अपने ताजा बयान में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से सुधर जाए नहीं तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

नए और शक्तिशाली भारत के करारा जवाब देने के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्‍तान लाल हो गया है। पाकिस्‍तान ने कहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान बहुत ही गैरजिम्‍मेदाराना और उकसाऊ है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने गीदड़ भभकी दी क‍ि उनका देश भारत की ‘आक्रामकता’ का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्‍तान ने यह भी कहा कि वह जिम्‍मेदारी के साथ काम करेगा और शांति को बढ़ावा देगा।



वहीं पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि वह भारत के रक्षा मंत्री के पाकिस्‍तान को धमकाने वाले गैरजिम्‍मेदाराना, भड़काऊ और निराधार बयान को खारिज करता है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने इमरान सरकार के खिलाफ बेहद कड़ा बयान देते हुए कहा था, ‘पाकिस्‍तान भारत को अस्थिर करने के लिए प्रत्‍येक प्रयास करेगा लेकिन हमने उन्‍हें स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया है कि हम करारा जवाब देंगे।
विदित हो कि राक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में दिए अपने भाषण में कहा कि यह नया और शक्तिशाली भारत है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से सुधर जाए नहीं तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Share:

न्यूजीलैंड को उसके घर और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी भारत

Mon Nov 22 , 2021
कोलकाता। भारत ने न्यूजीलैंड को कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved