कराची। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज नौमान अली के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने यहां नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। नौमान अली ने मैच में सात विकेट लिए,जिसमें दूसरी में पांच विकेट शामिल थे।
88 रनों के छोटे के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को सलामी बल्लेबाज इमरान बट और आबिद अली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने जोखिम भरे शॉट लगाने से परहेज किया क्योंकि टीम एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी। हालांकि, आठवें ओवर में आबिद (10) और बट (12) को एनरिक नॉर्टजे ने पवेलियन भेज पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया।
इसके बाद अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन टीम जब जीत से सिर्फ दो रन दूर थी, तभी 23वें ओवर में केशव महाराज ने बाबर (30) को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। इसके बाद फ़वाद आलम ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाये थे। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सर्वाधिक 58, फाफ डु प्लेसिस ने 23 और जॉर्ज लिंडे ने 35 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने तीन व नौमान अली और शाहिन अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हसन अली को 1 विकेट मिला।
जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में फवाद आलम के 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी और फहीम असरफ के 64 रनों की पारी की बदौलत 378 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 158 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम के 74 और वार डेन डूसेन के 64 रनों की बदौलत 245 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 88 रनों का लक्ष्य रखा।
पाकिस्तान की तरफ से नौमान अली ने 5 और यासिर शाह ने 4 विकेट लिया। यासिर शाह को 1 विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 4 फरवरी से खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved