नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में गुरुवार को गोलीबारी (Firing) के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम सात आतंकवादी (terrorists) के मारे जाने की खबर है. इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन (army captain) की भी मौत हुई है.खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में चलाया गया. इस अभियान में तीन और सैनिक घायल हुए हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि सैन्य अभियान इस समस्या का हल नहीं है और इसे सिर्फ बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाया जा सकता है. गंडापुर ने दो दिन पहले हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक को केवल एक प्रस्तुति करार दिया, जिसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद को केवल बैठकों और बयानों से खत्म किया जा सकता, तो यह कब का खत्म हो चुका होता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved