• img-fluid

    Pakistan: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी घर में भीषण आग, 6 बच्चों समेत परिवार के 10 लोग जिंदा जले

  • July 13, 2023

    लाहौर (Lahore)। पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में एक घर में भीषण आग (Fierce fire in house) लगने के कारण एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत (10 members same family died) हो गई। मरने वालों में छह बच्चे (six children) भी शामिल थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह आग लाहौर के भाटी गेट इलाके में बुधवार को रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने (refrigerator compressor explosion) से लगी।

    बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुंआ निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी और दम घुटने के कारण एक पुरुष, उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं और छह बच्चे की मौत हो गई। बच्चों में एक सात महीने का नवजात भी शामिल था। बचावकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे पर पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने विस्तृत जांच का निर्देश दिया है।


    लाहौर के डीआइजी ऑपरेशंस अली नासिर रिजवी ने बताया कि मृतक एक ही परिवार के थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि आग घर में मौजूद रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी थी। रेस्क्यू 1122 के एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्हें रात 2:32 बजे आग लगने की जानकारी मिली। बयान में आगे कहा गया कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी, जो बहुत भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित थी।

    बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुंआ निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी और दम घुटने के कारण बच्चों मौत हो गई। रेस्क्यू 1122 द्वारा जारी सूची से पता चला कि मृतकों में से पांच किशोर थे, जबकि उनमें से दो चार साल के और एक सात महीने के बच्चे थे। बचावकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। घटना स्थल पर 33 बचावकर्मी और 11 वाहन तैनात थे। अब आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।

    सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। वहीं, इस हादसे पर पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने विस्तृत जांच का निर्देश दिया है। फ्रिज की सर्विस और रिपेयरिंग करने वाले जानकारों का कहना है कि कंप्रेसर की पाइप लाइन की थिकनेस कम हो या गैस का प्रेशर ज्यादा हो तब यह फट जाता है। इसके अलावा फ्रिज में कोई अन्य तकनीकि इश्यू हो सकता है।

    Share:

    Sawan Shivratri पर बन रहा शनि प्रदोष राजयोग, जानिए विशेष जलाभिषेक का समय

    Thu Jul 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। श्रावण मास (Shravan month) में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi date of Krishna Paksha) को शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) का पावन पर्व मनाया जाता हैं। शिवरात्रि पर वास्तविक महत्व रात्रि का होता है, इसलिए ज्योतिषीय तिथि की गणना (Astrological date calculation) के अनुसार चतुर्दशी तिथि जिस दिन रात्रि तक व्याप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved