इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf – PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि इस हफ्ते मंगलवार को जब वह अल कादिर ट्रस्ट मामले (Al Qadir Trust Affairs) की जांच में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की अदालत (islamabad court) जाएंगे तो उन्हें फिर से गिरफ्तार (arrest) किया जा सकता है।
इमरान खान ने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन का उन्हें राजनीतिक परिदृश्य से हटाने का दृढ़ संकल्प 2019 के आम चुनावों में हारने के उनके डर से उपजा है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बाद वाले ने उन्हें अस्थिर करने का प्रयास क्यों किया।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मंगलवार को, मैं विभिन्न जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा हूं और 80 प्रतिशत संभावना है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा। अब तक पुलिस ने वरिष्ठ नेतृत्व और महिलाओं सहित 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को सूचित किया कि वह अगले सप्ताह अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल हो सकते हैं। खान ने कहा कि वह मामले की जांच के लिए मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे पेश हो सकते हैं। इमरान ने एनएबी से आग्रह किया कि वह भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था के कॉल-अप नोटिस के जवाब में जांच में शामिल होने के लिए पूर्वोक्त समय की पुष्टि करे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved