• img-fluid

    ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर बने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी

  • January 25, 2022

    दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council- ICC) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Pakistan fast bowler Shaheen Shah Afridi) को 2021 का पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। 2021 में शाहीन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। 21 साल के अफरीदी ने बीते साल हुए टी-20 विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ धारदार स्पेल फेंका था। बीते साल उन्होंने अधिक टी-20 क्रिकेट ही खेला था।


    अफरीदी ने लिए 2021 में 78 विकेट
    पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 2021 में खेले 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत के साथ 78 विकेट लिए जिसमें 51 रन देकर छह विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 2021 में शाहीन ने 21 टी-20 मैचों में 23 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने नौ मैचों में 17.06 की औसत के साथ 47 विकेट अपने नाम किए। खास तौर से टी-20 विश्व कप में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की थी।

    आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए बाबर आजम
    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है।। आजम ने भले ही 2021 में केवल छह एकदिवसीय मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने इस साल पाकिस्तान द्वारा खेली गई दो श्रृंखलाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    वह देश के लिए 228 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की श्रृंखला जीत में दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने शतक लगाया था और अंतिम एकदिवसीय मैच में उन्होंने 82 गेंदों में 94 रन बनाकर जीत की नींव रखी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 177 रन बनाए थे। इस साल आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में आया था, हालांकि इस मैच में भी पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

    बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 331 रन बनाए, जिसमें अकेले बाबर के आधे रन थे। बाबर ने इस मैच में 158 रनों की पारी खेली। जो उनका अब तक का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर था।

    दुर्भाग्य से पाकिस्तान के लिए, जेम्स विंस और लुईस ग्रेगरी ने छठे विकेट के लिए 129 रन की शानदार साझेदारी कर इंग्लिश टीम को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Pro Kabaddi : बंगाल ने जयपुर को हराया, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

    Tue Jan 25 , 2022
    नई दिल्ली। रेडर मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी 7वीं जीत दर्ज की. उसने सोमवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 41-22 के बड़े अंतर से मात दी। वहीं, दबंग दिल्ली (Dabang […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved