• img-fluid

    Pakistan: आर्थिक तंगी, महंगाई के साथ अब ईंधन का भी संकट, 70 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद

  • February 10, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। आर्थिक तंगी और महंगाई (economic crisis and inflation) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में ईंधन का संकट (fuel crisis) गहराने लगा है। पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) के अनुसार पाकिस्तान के कई शहरों में पेट्रोल पंप ठप (Petrol pumps stalled in many cities) हैं। लाहौर, फैसलाबाद, पंजाब प्रांत समेत कई राज्यों और शहरों में ईंधन का संकट है। लाहौर के 450 पेट्रोल पंपों में से 70 ईंधन के अभाव में बंद पड़े हैं। यही हाल देश के दूसरे हिस्सों का हैं जहां पेट्रोल के लिए लोग भटक रहे हैं।


    पीपीडीए का कहना है कि तेल कंपनियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल की आपूर्ति न होने से संकट गहराया है। पाकिस्तान के गुजरांवाला में संचालित 70 फीसदी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं है। इसी तरह फैसलाबाद, ओकारा, शाहीवाल समेत अन्य जिलों के दर्जनों पंपों पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल बिक्री के लिए मानक तय कर दिए गए हैं।

    पकड़: छह कंपनियों का बाजार पर कब्जा
    पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में कुल 9800 पेट्रोल पंप हैं। इसमें से छह कंपनियों का छह हजार से अधिक पेट्रोल पंपों पर कब्जा है। बड़ी कंपनियों का बाजार में दखल होने के कारण छोटी ईंधन कंपनियां ईंधन की खरीदारी नहीं कर पा रही है। इसका असर करीब 3800 पेट्रोल पंपों पर पड़ रहा है जो ईंधन की आपूर्ति के अभाव में बंद पड़े हुए हैं।

    दावा: बीस दिन के लिए पर्याप्त पेट्रोल
    पाकिस्तान सरकार के पेट्रोलियम राज्यमंत्री मुसादिक मलिक ने दावा किया है कि देश में ईंधन का कोई भी संकट नहीं है। अगले बीस दिन के लिए पेट्रोल और 25 दिन के लिए डीजल का पर्याप्त भंडार है। मलिक ने चेतावनी दी है कि जो पेट्रोल पंप मनमाने ढंग से पेट्रोल बेचने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं या मनमानी वसूली कर रहे हैं उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।

    सख्ती: पुलिस ने पकड़ा 13 लाख लीटर पेट्रोल
    पाकिस्तान में पेट्रोल संकट के बीच पेट्रोल का भंडारण करने वालों की धरपकड़ शुरू हो गई है। पंजाब प्रांत की पुलिस ने शेखपुरा, पटोकी, दास्का समेत अन्य क्षेत्रों में रेड डालकर टैंकरों में छिपाकर रखा गया 13 लाख लीटर पेट्रोल बरामद किया है। पाकिस्तान के जिन शहरों में पेट्रोल का संकट है वहां पेट्रोल के लिए दो से तीन गुना दाम वसूला जा रहा है।

    मुश्किल: ईंधन की कीमतों में लगी आग
    फरवरी में पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 250 रुपये लीटर है। वहीं डीजल 262 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वित्तमंत्री इशाक डार ने नौ जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35 रुपये की बढ़ोतरी की थी। केरोसीन की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 189 रुपये हो गया है। ईंधन की कीमतों में और 17 फीसदी बढ़ोतरी की चर्चा है।

    आकलन: तीन सौ के पार जाएगी कीमत
    पाकिस्तान के इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड फहद रौफ का आकलन है कि जैसे हालात है उस अनुसार अगले कुछ दिनों में ईंधन की कीमत 300 रुपये प्रति लीटर के पार जा सकती है। कीमतें महंगी होने के कारण कई पेट्रोल पंपों ने ईंधन बेचना ही बंद कर दिया है। वहीं कुछ पंप मालिक महंगी कीमत पर ईंधन की खरीदारी में असमर्थता जता चुके हैं।

    चुनौती: घटता जा रहा विदेशी मुद्रा भंडार
    केंद्रीय बैंक सेट्रल बैंक ऑफ पाकिस्तान की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में उसके पास जनवरी 2022 में विदेशी मुद्रा भंडार 1660 करोड़ डॉलर था। जनवरी 2023 में ये गिरकर 310 करोड़ डॉलर रह गई है। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट और रुपये में कमजोरी के कारण महंगाई दर कई दशकों बाद 27.6 फीससदी हो गई है। जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है।

    दरकार: अब सिर्फ आईएमएफ से ही आस
    आर्थिक संकट से चौतरफा घिरे पाकिस्तान को अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ही आस है। आईएमएफ 120 करोड़ डॉलर का कर्ज पाकिस्तान को दे सकता है लेकिन इसके लिए उसने कुछ शर्तें रखी हैं जिसको लेकर दोनों के बीच वार्ता चल रही है। आईएमएफ का आकलन है कि पाक में महंगाई दर 30 फीसदी के पार जा सकती है जिससे हालात बिगड़ सकते हैं।

    Share:

    PM मोदी की डिग्री संबंधी मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिग्री (PM Narendra Modi’s degree) संबंधी मामले में अपना फैसला सुरक्षित (reserved judgment) रख लिया है। मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) ने बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट से कहा कि सूचना का अधिकार कानून (RTI Act) का इस्तेमाल किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved