img-fluid

पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान, 6 रुपये में बाबर के मैच का टिकट बेचने को मजबूर

February 03, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान पैसे-पैसे को मोहताज है. वो दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा का भंडार भी खाली होने लगा है. यही नहीं उसके पास कर्मचारियों को सैलेरी देने तक के पैसे नहीं बचे. पाकिस्तान की हालत इस कदर खराब होती जा रही है कि रेलवे के पास डीजल तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है. इस मुश्किल हालत में कुछ दिनों में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसका काउंट डाउन शुरू हो गया है.

13 फरवरी से लीग का आगाज होगा, मगर इससे पहले पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. बलूचिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन बाबर आजम इलेवन और सरफराज अहमद इलेवन के बीच 5 फरवरी को एग्जीबिशन मैच की मेजबानी करेगा.


पाकिस्तान के 2 कप्तान आमने-सामने
बाबर पेशावर जाल्मी और सरफराज क्वेटा ग्लैडिटर्स के कप्तान हैं. पाकिस्तान सुपर लीग से पहले दोनों के बीच ये रोमांचक मुकाबला 5 फरवरी खेला जाएगा. 2 कप्तानों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, मगर शायद पाकिस्तान के लोग इस मुकाबले को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. पाकिस्तानी लीग के आयोजकों को इस मुकाबले के लिए काफी सस्ते में टिकट्स बेचनी पड़ रही है.

6 रुपये में बिक रही टिकट्स
एग्जीबिशन मुकाबले की टिकट्स की कीमत 20 पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय करेंसी में 6 रुपये के करीब है. ऐसे में कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को एग्जीबिशन मुकाबले की 20 रुपये की टिकट खरीदने के लिए भी काफी सोचना पड़ रहा है. जबकि आयोजकों के सामने स्टार्स से सजे इस मुकाबले में भीड़ जुटाने की चुनौती है. इस समय पाकिस्तान के लोगों को आटे तक के लिए लड़ना पड़ रहा है. पेशावर और क्वेटा के बीच खेले जाने वाले एग्जीबिशन मैच में बाबर आजम, सरफराज अहमद के अलावा नसीम शाह, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद हारिस जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.

Share:

अडानी ग्रुप के लिए राहत की खबर, दुनिया की इस बड़ी रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग ऐंजेसी फिच ने शुक्रवार को अडानी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. फिच ने कहा है कि अडानी ग्रुप के कंपनियों की रेटिंग पर कोई खास असर नहीं है. एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि उसने पूरे हालात पर नजर बना रखी है. फिच रेटिंग्स ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved