• img-fluid

    टी20 में ज्यादा खतरनाक पाकिस्तान, लेकिन…मैच से पहले सौरव गांगुली की टीम इंडिया को खास सलाह

  • June 03, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(Former Captain Sourav Ganguly) ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान(Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) मुकाबले से पहले भारतीय टीम(Indian Team) को चेताया है। उनका मानना है कि 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले पाकिस्तान टी20 प्रारूप में ज्यादा खतरनाक टीम है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने की जरूरत है। पिछली बार इस मेगा इवेंट में जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो एक समय भारतीय टीम के हाथों से मैच फिस गया था, मगर तब 82 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली ने भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।

    सौरव गांगुली ने मुंबई में एक इवेंट में कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड लंबे समय से बहुत अच्छा रहा है। टी-20 फॉर्मेट में, शायद पाकिस्तान 50 ओवर की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। जब वे भारत आए थे, तो हमने उन्हें अहमदाबाद में हराया था और हमने उन्हें आसानी से हराया था। भारत बेहतर है और अगर वे अच्छा खेलते हैं, अगर वे खुलकर खेलते हैं और मैं हमेशा ‘खुलकर’ शब्द का इस्तेमाल करता रहता हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले वर्ल्ड कप में, मुझे नहीं लगता कि हम खुलकर खेले थे।”


    पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को सलाह देते हुए कहा, “बस सारे जाले पीछे छोड़ दो। हार-जीत की चिंता मत करो। विश्व कप जीतने के बारे में मत सोचो। बस जाओ और हर खेल खेलो।”

    बता दें, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, वहीं अगले दिन पाकिस्तान अपना पहला मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। अपना-अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी।

    Share:

    अरुणाचल प्रदेश की 46 सीटें जीती भाजपा, लेकिन एक उम्मीदवार की हार से मिला झटका

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बीजेपी (BJP) एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों (Assembly seats) में से 46 पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने पांच और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने तीन सीटें जीती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved