डेस्क: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा कर सकती है. इसके पीछे की वजह एशिया कप 2025 की मेजबानी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और छठी टीम क्वालीफाइंग राउंड से तय होगी. ऐसे में पाकिस्तान को अगले साल भारत का दौरा करना पड़ेगा. बता दें, 2023 एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. तब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved