img-fluid

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फहराया अपने देश का झंडा तो मच गया बवाल, टीम मैनेजमेंट को देनी पड़ी सफाई

November 18, 2021

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 (ICC T20 World Cup-2021) में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था. उसने अपने पहले ही मैच में भारत को मात दी थी जो उसकी किसी भी प्रारूप के विश्व कप में भारत पर पहली जीत है. टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था जो बाद में विजेता बनी थी.

विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. लेकिन यहां आते ही वह विवादों में फंस गई है. इसका कारण पाकिस्तान टीम का अभ्यास के दौरान अपने देश का झंडे फहराना था. अब इस पर गुरुवार को पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने सफाई दी है. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने कहा है कि अभ्यास सत्र के दौरान देश का झंडा फहराने में उनके लिए कुछ नया नहीं है और इसकी शुरुआत सकलैन मुश्ताक के टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से हुई है.

तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है. बांग्लादेश में पाकिस्तान टीम के मीडिया प्रबंधन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. यह सकलैन मुश्ताक के टीम से जुड़ने के बाद कोचिंग का हिस्सा है. उनका मानना है कि झंडा लगाकर अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अधिक प्रेरणा मिलती है.’’


पिछले दो महीने से हो रहा है ये
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं. इस मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश में उनकी टीम को काफी समर्थन मिलता है. उन्होंने कहा, ‘‘वे अपनी टीम के साथ हमारी टीम का समर्थन करते हैं. हम जब भी अभ्यास के लिए बाहर जाते हैं तो लोग बस में हमें देखकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं. ऐसे में टी20 सीरीज के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने का फैसला अच्छा है.’’

ऐसा है कार्यक्रम
पाकिस्तान को बांग्लादेश के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके अलावा दोनों देश दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से हो रही है. पहला मैच 19 नवंबर को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच इसी मैदान पर 20 तारीख को खेला जाएगा. 22 नवंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी. 26 से 30 नवंबर के बीच चंटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच चार से आठ दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

Share:

PM मोदी बोले- इस साल 100 देशों को भेजी Corona Vaccine की 65 मिलियन डोज, भारतीय फार्मा क्षेत्र का...

Thu Nov 18 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फार्मा क्षेत्र के पहले वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस साल लगभग 100 देशों को कोविड वैक्सीन की 65 मिलियन से ज्‍यादा डोज निर्यात की है. आने वाले दिनों में हम जैसे-जैसे अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved