नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्लेयर(pakistan players) अहमद शहजाद (ahmed shehzad)का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने आईसीसी (International Cricket Council) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताकर भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है। गौरतलब है कि भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 2027 तक सभी आईसीसी इवेंट इसी मॉडल का पालन करेंगे और पाकिस्तान भी भारत द्वारा आयोजित इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। आईसीसी के ऐलान के बाज शहजाद ने अपनी राय रखी और कहा कि पीसीबी ने भारत की मेजबानी का गोल्डन चांस खो दिया है।
अहमद शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा, “पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में इस समझौते पर साइन किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। ICC पीछे नहीं हट सकता था। मुझे लगता है कि PCB ने मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाना चाहिए कि अब भारतीय टीम कभी पाकिस्तान आएगी। बस इसे भूल जाइए। भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका ICC इवेंट था।”
आगे बोलते हुए, सलामी बल्लेबाज ने दो देशों की सीमा पर एक स्टेडियम बनाने और वहां मैच खेलने का एक विचित्र विचार सुझाया भी दिया। उन्होंने कहा, “मैंने एक पॉडकास्ट किया था जिसमें मैंने बॉर्डर के पास स्टेडियम बनाने का आइडिया दिया था। एक गेट भारत की तरफ होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ। खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आएंगे और खेलेंगे। लेकिन तब भी बीसीसीआई और उनकी सरकार के लिए समस्याएं होंगी। जब उनके खिलाड़ी हमारी साइड मैदान पर आएंगे तो उन्हें वीजा की जरूरत होगी जो उन्हें नहीं मिलेगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved