• img-fluid

    पाकिस्‍तान के क्रिकेटर आर्मी के साथ करेंगे ट्रेनिंग, बोर्ड ने बताया इसके पीछे का असली मकसद

  • March 06, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम(pakistan cricket team) के खिलाड़ी आर्मी के साथ ट्रेनिंग (Training)करने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board)की मानें तो 25 मार्च से 8 अप्रैल तक ये ट्रेनिंग कैंप (training camp)चलेगा। इस बात की घोषणा पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मंगलवार को इस्लामाबाद के एक होटल में की। ये स्पेशल कैंप पीएसएल समाप्त होने के लगभग एक सप्ताह बाद शुरू होगा। पीसीबी ने ये भी बताया है कि इसके पीछे का मकसद क्या है। पीसीबी चेयरमैन नकवी को उम्मीद है कि इससे खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस ‘तेजी से’ हासिल करने में मदद मिलेगी।

    ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, नकवी ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा, “जब मैं लाहौर में मैच देख रहा था, तो मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी ने भी ऐसा छक्का मारा होगा जो स्टैंड में गया हो। जब भी ऐसा छक्का लगता था तो मैं सोचता था कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने मारा होगा। मैंने बोर्ड से ऐसी योजना बनाने को कहा है जिससे हर खिलाड़ी की फिटनेस में तेजी आए। उसके लिए आपको उचित प्रयास करना होगा।


    उन्होंने आगे कहा, “हमारे सामने न्यूजीलैंड आ रहा है, फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और टी20 विश्व कप। मैंने सोचा, ‘हम कब ट्रेनिंग लेंगे?’ लेकिन समय नहीं था। हालांकि, हमें एक विंडो मिल गई है, जहां हमने 25 मार्च से 8 अप्रैल तक काकुल (सैन्य एकेडमी) में एक कैंप का आयोजन किया है। पाकिस्तानी सेना आपके प्रशिक्षण में शामिल होगी और उम्मीद है, वे आपकी मदद करेंगे।” ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग में आर्मी की मदद ली जा रही है।

    मिस्बाह उल हक की कप्तानी में ऐसा हो चुका है और जब मिस्बाह ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था तो वे आर्मी को सैल्यूट करते नजर आए थे और 10 पुशअप भी लगाए थे। सीरीज को 2-2 से ड्रॉ किया था और उसी समय पाकिस्तान की टीम टेस्ट रैंकिंग में कुछ समय के लिए शीर्ष पर थी। पीसीबी चेयरमैन ने ये भी कहा है कि सभी खिलाड़ियों को टी20 लीग में खेलने के बजाए पाकिस्तान की टीम को प्राथमिकता देनी चाहिए।

    उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आपको पैसा नहीं कमाना चाहिए या आपको कुछ चीजों को बलिदान करना चाहिए, लेकिन मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। एक साल पहले, मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया था और इससे मुझे अपने व्यवसाय में वित्तीय नुकसान हुआ। मुझे इसे एक तरफ छोड़ना पड़ा और कई अतिरिक्त लागतें उठानी पड़ीं, लेकिन मेरी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा थी और इसलिए मुझे यह बलिदान देना पड़ा।”

    नकवी ने आगे कहा, “मैं आपका 100% समर्थन करूंगा, लेकिन मैं आपसे केवल पाकिस्तान को अपनी पहली प्राथमिकता और टी20 लीग को अपनी दूसरी प्राथमिकता बनाने के लिए कहूंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब पैसा पहली प्राथमिकता बन जाता है और देश बाद में। यदि आप ऐसा करते हैं, तो हमें समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप चाहें तो हम केंद्रीय अनुबंधों पर भी विचार कर सकते हैं और उन्हें और बढ़ा सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको पाकिस्तान के लिए उपलब्ध होना होगा।

    Share:

    लद्दाख में लागू हो सकता है आर्टिकल 371 ! अमित शाह बना रहे प्लान

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लद्दाख (Ladakh) में आर्टिकल 371 (article 371) जैसी सुरक्षा लागू की जा सकती है। हालांकि, अब तक केंद्र सरकार (Central government) की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कुछ समय पहले ही क्षेत्र में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसके जरिए जनता राज्य का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved