img-fluid

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 344 रन बना श्रीलंका से जीता टेस्ट, बना महारिकॉर्ड

July 20, 2022


नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर कमाल कर दिया है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 342 के टारगेट पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन चेज़ कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. गॉल क्रिकेट मैदान पर चौथी पारी में यह अभी तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज़ है. आखिरी दिन पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 120 रन बनाने थे, जो उसने हासिल कर लिए.

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो अब्दुल्ला शफीक रहे जिन्होंने नाबाद 160 रनों की पारी खेली. अब्दुल ने 408 बॉल में इतने रन बनाए और अंत तक टिके रहे. पाकिस्तान को दूसरी ओर झटके भी लग रहे थे, ऐसे में लगा कि कहीं मैच ना फंस जाए लेकिन अब्दुल ने एक छोर को थामे रखा और अपनी टीम को जीत दिला दी.

मैच का ऐसा रहा था हाल
गॉल में हुए सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 222 रन ही बना पाई. दिनेश चांडीमल के 76 रनों ने श्रीलंका की लाज बचाई, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने चार विकेट लिए थे.

जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बनाए, कप्तान बाबर आजम ने यहां कमाल की 119 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका, बाबर के बाद सबसे ज्यादा स्कोर सिर्फ 19 रनों का था जो मोहम्मद रिज़वान ने बनाया था.


श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर चार रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में 337 रन बना डाले. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में फिर दिनेश चांडीमल (94 रन) बनाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया, उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 76 और ओसादा फर्नांडो ने 64 रन बनाए.

सब पर भारी, अब्दुल की पारी
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 का टारगेट दिया, जिसे चेज़ करना आसान नहीं था और इसके लिए इतिहास बनाना था. 22 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने यहां कमाल किया और अपने छठे टेस्ट में ही 160 रनों की कमाल की पारी खेली. जहां उन्होंने टेम्प्रामेंट और अपनी तकनीक का नज़ारा पेश किया.

दूसरी पारी में भी कप्तान बाबर आजम ने 55 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने गॉल में चौथी पारी में 342 का चेज़ किया है. हालांकि, अगर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे बड़े चेज़ रिकॉर्ड की बात करें तो उसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ ही 377 रन बनाए थे.

Share:

KKK12: रुबीना दिलैक के बाद ये एक्ट्रेस भी बाहर, शो को मिल गए टॉप 3 कंटेस्टेंट

Wed Jul 20 , 2022
मुंबई। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 12‘ की खूब चर्चा है। रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई है। सभी कंटेस्टेंट वापस मुंबई लौट चुके हैं। टीवी पर अभी शो को प्रसारित हुए 3 हफ्ते हुए हैं। टीवी से पहले शो के बारे में कई जानकारियां सामने आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved