• img-fluid

    लुधियाना ब्लास्ट में पाकिस्तान कनेक्शन! खालिस्तानी ग्रुप का हाथ होने की आशंका

  • December 24, 2021

    लुधियाना। पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court Blast) में गुरुवार को बम धमाका हुआ। इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं. इस मामले में अब खालिस्तानी ग्रुप (Khalistani Group) का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि लुधियाना ब्लास्ट में पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी ग्रुप शामिल है।

    वहीं शुरुआती तौर पर एजेंसियों और पुलिस को साजिश का अंदेशा है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी।


    पंजाब सरकार भी बता रही साजिश
    इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी कोर्ट में धमाके को साजिश करार दिया है. चन्नी बोले, ‘मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।

    केजरीवाल ने जताया दुख
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर दुख जताया. केजरीवाल ने कहा, कुछ दिन पहले दरबार साहिब में बेअदबी का मामला हुआ, अब लुधियाना में ये ब्लास्ट हुआ। कुछ लोग चुनाव से पहले हर बार पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। पिछली बार इन लोगों ने मोड़ में बम ब्लास्ट करवाया था. लेकिन पंजाब के 3 करोड़ लोग मुट्ठी की तरह एक हैं. पंजाब के लोगों की यही एकता इन लोगों को हजम नहीं हो रही. हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर रखना हैं. एक साथ रहना है।

    काम नहीं कर रहे थे मेटल डिटेक्टर
    लुधियाना जनसंख्या के लिहाज से पंजाब का सबसे ज़्यादा आबादी वाला जिला है. यही वजह है कि लुधियाना की अदालत में 60 जज बैठते हैं. यहां अदालत परिसर के साथ ही जिला सचिवालय है और इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी बैठते हैं. ये पूरा कॉम्प्लेक्स कहीं न कहीं VIP और अति संवेदनशील एरिया माना जाता है. जिला अदालत में प्रवेश करने के लिए बाहर दरवाजे हैं 2 दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, हालांकि दोनों मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे थे और दोनों के पास में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था।

    Share:

    न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में रहती है चोर बिल्ली, चुराती है महिलाओं के अंडरगारमेंट्स

    Fri Dec 24 , 2021
    वेलिंगटन । लोगों की चोरी की आदत (stealing habit) के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की एक बिल्ली (Cat) भी इस ‘बीमारी’ की शिकार है. इस बिल्ली को पड़ोसी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स (Undergarments) से लेकर जूते-चप्पल चुराने का शौक है. हाल ही में बिल्ली कुछ ऐसा ले आई, जिसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved