img-fluid

पाकिस्‍तान के हाल बेहाल, कराची शहर में बंद होगा खाने-पीने की चीजों का आयात

June 20, 2023

इस्लामाबाद (islamabad) । विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi city) में अब खाने-पीने की चीजों (food and drink) का आयात बंद (stop import) होगा। 25 जून से इस पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। कराची होलसेल ग्रॉसर्स एसोसिएशन के सचिव फरहत सिद्दकी ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी बैंकों ने विदेशों से सामान आयात करने के लिए डॉलर प्रदान करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में आयातित वस्तुएं खरीदना संभव नहीं है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में एक बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें आयातकों और एजेंटों ने भाग लिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आयातकों को अपने मांगकर्ताओं को सूचित किया जाना चाहिए कि हम 25 जून के बाद कोई भी सामान नहीं ले पाएंगे। आयात केवल उन्हें वस्तुओं का होगा, जो रास्ते में हैं या बंदरगाह तक पहुंच गए हैं।


एसोसिएशन ने कहा कि विदेशी मुद्रा की कमी के कारण हजारों कंटेनर बंदरगाह पर फंसे हुए हैं और उन पर जुर्माना और अन्य शुल्क चुका रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान बहुत जरूरी विदेशी मुद्रा उपलब्ध नहीं करा रहा है और इसकी नीतियां देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद हानिकारक हैं। पाकिस्तानी रुपया कमजोर हो गया है और मुद्रास्फीति दशकों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान को चीन से एक अरब अमेरिकी डॉलर मिले
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने करीबी सहयोगी चीन से एक अरब डॉलर मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से ऋण सहायता मिलने को लेकर अनिश्चितता के बीच बेहद कम विदेशी भंडार से जूझ रहे देश को इस मदद से काफी राहत मिलेगी। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने शुक्रवार की रात इस बारे में कोई अन्य विवरण साझा किए बिना चीन से राशि मिलने की पुष्टि की।

Share:

गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में घुसा कोबरा सांप, छात्राओं में मची अफरा तफरी

Tue Jun 20 , 2023
इटावा (etawah) । इटावा जिले के बाबा साहब डा.बीआर अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (University) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) के टॉयलेट (Toilet) में कोबरा सांप (cobra snake) घुस आया। कोबरा सांप देखकर छात्राओं में अफरा तफरी मच गयी। सांप की लंबाई इतनी थी कि देखते ही छात्राओं की चीख निकल पड़ी। जानकारी पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved