इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिकी दबाव (American pressure) में पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना (Pakistan Stream Gas Pipeline Project) के ढांचे में फिर बदलाव किया है। इसे लेकर रूस नाराज है।
दरअसल पाकिस्तानी अधिकारी दीर्घकालिक तेल समझौते पर चर्चा के लिए 10 अक्तूबर को रूस गए थे, जहां गैस पाइपलाइन परियोजना पर भी चर्चा हुई। लेकिन रूस से लौटने पर कराची से लाहौर के बीच एलपीजी पाइपलाइन (lpg pipeline) का ढांचा उसने बदल दिया। यह काम रूस को दिया गया है। पाक ने इस ढांचे में छठी बार बदलाव किया है इस पर रूस ने नाराजी जताई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved