नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी पक्तिका प्रांत में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बमबारी में कम से कम 46 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. अफगान तालिबान ने अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है. रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने बुधवार को बताया कि अफगानिस्तान में चार स्थानों पर बमबारी हुई. इसमें छह लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तानी सरकार और सैन्य अधिकारियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया.
राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने कहा, “अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन और आक्रामकता का एक स्पष्ट कार्य मानता है. इसका जवाब जरूर दिया जाएगा.” बता दें कि दोनों पड़ोसियों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. पाकिस्तान का कहना है कि उसके देश में हुए कई आतंकवादी हमले अफगान धरती से किए गए हैं. हालांकि अफगान तालिबान ने इन आरोपों से इनकार किया है.
मार्च में उनके संबंध और भी जटिल हो गए, जब तालिबान ने पाकिस्तान पर अपने क्षेत्र में दो हवाई हमले करने का आरोप लगाया, जिसमें पांच महिलाएं और बच्चे मारे गए. उस समय पाकिस्तान ने स्वीकार किया था कि उसने अफगानिस्तान में खुफिया-आधारित आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए थे, लेकिन अभियानों की प्रकृति को स्पष्ट नहीं किया.
बरमल निवासी मालेल ने एएफपी को बताया कि मंगलवार को हुए हमलों में एक परिवार के 18 सदस्य मारे गए. उन्होंने कहा, “बमबारी में दो या तीन घर शामिल थे, एक घर में 18 लोग मारे गए, पूरा परिवार अपनी जान गंवा बैठा. एक अन्य घर में हमले में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved