• img-fluid

    पाकिस्तान ने ब्रह्मोस मिसाइल ‘चूक’ मामले में भारत की कार्रवाई को बताया ‘अपर्याप्त’

  • August 26, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने नौ मार्च को दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) गिरने की घटना पर भारत (India) की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ बताते हुए खारिज कर दिया और इस मामले में साझा जांच की मांग की। बता दें, भारत ने घटना की उच्चस्तरीय जांच (high level investigation) में जिम्मेदार भारतीय वायुसेना के तीन अफसर (Three Indian Air Force officers) बर्खास्त कर दिए हैं।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश ने उसके क्षेत्र में सुपरसोनिक मिसाइल दागे जाने की घटना के संबंध में भारत की घोषणा व इस घटना के लिए जिम्मेदार तीन अफसरों की सेवाएं खत्म करने के निर्णय के बारे में पढ़ा है। लेकिन उसने कहा कि पाकिस्तान इस गैर-जिम्मेदाराना मामले को भारत द्वारा बंद करने को सिरे से खारिज करता है और साझा जांच की अपनी मांग को दोहराता है।


    उसने कहा, घटना के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदम और इसके बाद निकले निष्कर्ष एवं तथाकथित ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ द्वारा दी गई सजा अपेक्षा के अनुरूप पूरी तरह से असंतोषजनक, कम और अपर्याप्त है। उसने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान के सवालों का जवाब भी नहीं दिया है।

    संयम दिखाने का दावा
    पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा, नौ मार्च को भारत के गैर जिम्मेदाराना कदम ने पूरे क्षेत्र की शांति व सुरक्षा को खतरे में डाल दिया था। लेकिन दावा किया कि पाकिस्तान ने अनुकरणीय संयम दिखाया, जो उसकी प्रणालीगत परिपक्वता और एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में शांति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

    Share:

    विक्रांत बनाकर भारत ने हासिल की नई उपलब्धि, अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों की सूची में हुआ शामिल

    Fri Aug 26 , 2022
    नई दिल्ली। एयर क्राफ्ट कैरियर (air craft carrier) विक्रांत के साथ भारत उन देशों में शामिल हो गया है जो 40 हजार टन से ज्यादा वजनी युद्धपोत (heavy warship) बना सकते हैं। इस सूची में अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं। कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved