img-fluid

पाकिस्तान ने इस्राइली प्रधानमंत्री को बताया आतंकवादी, यहूदी देश के उत्पादों पर भी लगाया प्रतिबंध

July 21, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकवादी मानती है। पाकिस्तान ने मांग की कि फलस्तीनियों के खिलाफ युद्ध अपराध के लिए नेतन्याहू को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीति और सार्वजनिक मामलों पर सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि ‘नेतन्याहू एक आतंकवादी हैं और युद्ध अपराध के दोषी हैं।’

राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी कंपनियों और उत्पादों की पहचान के लिए एक समिति भी गठित की गई है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस्राइल या फलस्तीनियों के खिलाफ युद्ध अपराध करने वाली ताकतों को बढ़ावा दे रही हैं। पाकिस्तान की धार्मिक और राजनीतिक पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के हजारों समर्थकों ने इस्लामाबाद में गाजा युद्ध के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध कार्यक्रम में राणा सनाउल्लाह भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में तत्काल युद्ध विराम की मांग की और पाकिस्तानी सरकार से इस्राइली प्रधानमंत्री को आतंकवादी घोषित करने की अपील की।


पाकिस्तान और इस्राइल के बीच सीधा कोई व्यापारिक संबंध नहीं है, लेकिन कई पश्चिमी ब्रांड इस्राइली उत्पाद पाकिस्तान में बेचते हैं। राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हम न केवल इस्राइल का बहिष्कार करेंगे बल्कि इससे संबंधित सभी उत्पादों और उन कंपनियों का भी बहिष्कार करेंगे, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से क्रूर ताकतों की मदद कर रही हैं। ऐसे उत्पादों की पहचान के लिए एक समिति बनाई जाएगी। पाकिस्तान सरकार ने तहरीक ए लब्बैक पार्टी से ये वादा भी किया कि पाकिस्तानी सरकार महीने के अंत में फलस्तीनियों की मदद के लिए एक हजार टन से अधिक राहत सामग्री भेजेगी। इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान ने गाजा के फलस्तीनी मेडिकल छात्रों को पाकिस्तान में अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा भी की।

Share:

सुशांत सिंह की मौत के चार साल बाद रिया ने शुरू किया 'चैप्टर 2', बोलीं- 'ये चुड़ैल काला जादू करती है',

Sun Jul 21 , 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) ने आज यानी शनिवार को अपना नया पॉडकास्ट (podcast) शुरू किया है। इस पॉडकास्ट (podcast) का नाम है ‘चैप्टर 2।’ रिया चक्रवर्ती की पहली गेस्ट बनकर पहुंचीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ एक्ट्रेस ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं को लेकर बात की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved