इस्लामाबाद (Islamabad)। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी (Party) ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Wife Bushra Bibi) के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। पार्टी ने दावा किया कि उनकी पत्नी बुशरा की जान को खतरा (Bushra’s life in danger) है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) में उनका इलाज कराने से इनकार कर दिया है। पिछले माह तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले (Toshakhana corruption case) में अदालत द्वारा दंपति को 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद से बुशरा बीबी अपने घर में बंद है। बुशरा ने खुलासा किया कि उनके खाने में कुछ हानिकारक चीज मिलाई गई थी। उनके भोजन में एसिड जैसा था और जिससे उन्हें दर्द हुआ।
गैर इस्लामिक घोषित कर इमरान और उनकी पत्नी को सजा
गौरतलब है कि इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। इन दोनों को तोशखाना महंगे उपहार मामले और इद्दत मामले में कई वर्षों की सजा सुनाई गई है, जिसने उनकी शादी को गैर-इस्लामिक घोषित किया था। खास बात है कि बुशरा ने अपने आवास को उप जेल घोषित करने के अधिकारियों के कदम के खिलाफ पहले ही छह फरवरी को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। संभावित सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए उन्हें अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।
इमरान खान ने साइफर, तोशखाना मामले में सजा को चुनौती
इस बीच, इमरान खान ने साइफर और तोशाखाना भ्रष्टाचार मामलों में अपनी सजा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। तोशखाना और सिफर मामलों में इमरान खान की सजा के खिलाफ बैरिस्टर अली जफर के जरिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) के समक्ष अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। साइफर मामले पर याचिका में राज्य और आंतरिक मंत्रालय के सचिव यूसुफ नसीम खोखर को मामले में प्रतिवादी बनाया गया है। 30 जनवरी को इमरान खान को देश के जुड़े दस्तावेजों को लीक करने के लिए एक विशेष अदालत ने 10 साल जेल की सजा सुनाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved