• img-fluid

    इंटरनेशनल सीमा से 150 मीटर दूर पाकिस्तान ने बनाई सुरंग, BSF ने खोज निकाली

  • May 05, 2022

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग (Pakistani Tunnel) का पता चला है. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है. यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है. इसका पता तब चला है जब बीएसएफ की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

    बीएसएफ ने खोजी सुरंग
    सुरंग की दूरी
    i) आईबी से दूरी- लगभग -150 मीटर
    ii) बीएस बाड़ से दूरी – लगभग -50 मीटर
    iii) पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द (फियाज) से दूरी – 900 मीटर
    iv)चमन खुर्द कलां गांव से दूरी लगभग – 1600 मीटर
    v) बीओपी चक फकीरा से दूरी – लगभग – 300 मीटर
    vi)गांव चक फकीरा से दूरी – लगभग – 700 मीटर



    सीमा पार से आए दिन आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं. इसके लिए वो कई बार सुरंगों का सहारा भी लेते हैं. इससे पहले भी कई बार बीएसएफ ने जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सुरंगें खोजी हैं. कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता चला था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि यह सुरंग आतंकियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए सीमा पार से बनाई गई थी. इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर थी. इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई थीं.

    इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सुरंग
    एलओसी पर सख्ती के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को धकेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इससे पहले अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी. सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी.

    Share:

    ब्रिटिश संसद समिति ने एलन मस्क को भेजा बुलावा, पूछा- बताओ ट्विटर कैसे चलाओगे ?

    Thu May 5 , 2022
    लंदन/बर्लिन। एलन मस्क (Elon Musk) को ब्रिटिश संसद की समिति (committee of british parliament) ने बुलावा भेजा है। उन्हें संसद को बताना होगा कि वे ट्विटर (Twitter) को कैसे चलाएंगे और क्या बदलाव करेंगे। समिति ब्रिटेन में ऑनलाइन सुरक्षा के कानून (online safety laws) के ड्राफ्ट का मूल्यांकन कर रही है। समिति के मुताबिक, मस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved