img-fluid

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, देर रात बॉर्डर पर की अंधाधुंध फायरिंग; BSF का जवान शहीद

November 09, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर बिना उकसावे के फायरिंग की गई जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के सांभा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी की. ये घटना 8-9 नवंबर यानी बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई.

हालांकि पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब भारतीय सेना की ओर से बीएसएफ ने भी दिया है. बीएसएफ की ओर से जारी ने एक बयान में कहा गया है, “8-9 नवंबर की रात के दौरान, पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में बिना उकसावे गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया है.” केंद्रीय अर्ध सैनिक बल ने अपने बयान में कहा है, “बीएसएफ के एक जवान को गोली लगी और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया.”


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया है कि रात 1:00 बजे पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ जवान को इलाज के लिए लाया गया था. बाद में उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पाकिस्तानी रेंजरों की अकारण गोलीबारी से रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसकी वजह से उन्हें बंकरों में शरण लेनी पड़ी. आपको बता दें कि पिछले 24 दिनों में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा पर तीन बार बिना उकसावे सीज फायर का उल्लंघन किया है. 25 फरवरी, 2021 को दोनों पक्षों की ओर से युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से यह छठी बार है जब पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे फायरिंग की गई है.

Share:

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 23 साल पुराने एक मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 हफ्ते की रोक लगा दी है. ये वारंट वाराणसी की MP/MLA कोर्ट की ओर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved