• img-fluid

    भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान

  • July 16, 2020

    • कुलभूषण जाधव को दिया काउंसलर एक्सेस
    • इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के दो अधिकारी जाधव से मिलने जेल पहुंचे

    इस्लामाबाद। हिंदुस्तान की मोदी सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाने के कारण तथा चौतरफा दबाव पड़ने पर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने आखिरकार घुटने टेक दिए हैं । पाकिस्तान की जेल में बंद और फांसी की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान आखिरकार काउंसलर एक्सेस देने पर राजी हो गया है। पाकिस्तान की सरकार ने जैसे ही फर्जी तरीके से जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की पुष्टि की, वैसे ही इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय दूतावास के दो उच्च अधिकारी जेल में कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि फांसी की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए जाधव के पास सिर्फ 4 दिन ही बचे थे, जिसको लेकर अब भारत की मोदी सरकार 1 मिनट भी जाया नहीं करना चाहती। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाकर उसे फांसी देने पर आमादा है, लेकिन भारत सरकार पाकिस्तान की कोई भी चाल कामयाब होने से रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। सनद रहे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भी पाकिस्तान के रवैया की आलोचना करते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर पहले ही रोक लगा दी थी।

    Share:

    उप चुनाव के पहले पूर्व विधायक ने दिया त्यागपत्र

    Thu Jul 16 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा से पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने आज पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता और सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में दतिया जिला महामंत्री श्री प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved