पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में मस्जिद (mosque) में नमाज के दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने खुद को विस्फोट (explosion) के साथ उड़ा लिया। इस आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बम ब्लास्ट की घटना मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुई है। पेशावर की इस मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई दी थी।
अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय यह इलाका खचाखच भरा रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved