• img-fluid

    नोउमान अली और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया

  • May 11, 2021

     

    हरारे । नोउमान अली (Nouman Ali) और शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने हरारे स्पोटर्स क्लब (Harare Sports Club) मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच (Test Match) के चौथे दिन जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पारी और 147 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से नोउमान अली ने 86 रन देकर पांच और शहीन अफरीदी ने 52 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया और पूरी जिम्बाब्वे की टीम को संकट की ओर ढकेल दिया. पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था. इस मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. 


    फॉलोऑन का सामना कर रही जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 231 रन पर आल आउट हो गई. रेगिस चकाब्वा ने 137 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80, कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 49, केविन कासुजा ने 22 और मिल्टन शुम्बा ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी और उसने जिम्बाब्वे की पहली पारी 132 पर ढेर कर 378 रन की बढ़त ली थी तथा उसे फोलोऑन खेलाया. जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में चकाब्वा ने 33 और डोनाल्ड त्रिरिपानो ने 23 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में हसन अली ने पांच विकेट और साजिद खान ने दो विकेट लिए जबकि अफरीदी और तबिश खान को एक-एक विकेट मिला.पेस गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने जनवरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) चुना गया. उन्होंने दो टेस्ट में 8.92 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 147.1 ओवरों में 8 विकेट पर 510 रन बनाये और फिर जिम्बाब्वे को 60.4 ओवरों में 132 रन और 68 ओवरों में 231 रन (रेगिस चकवा 80, ब्रेंडन टेलर 49, ल्यूक जोंगवे 37; नौमान अली 5-86, शाहीन अफरीदी 5-52) पर आउट कर पारी और 147 रनों से जीत हासिल की.

    Share:

    राज्‍यों को वैक्सीन के लिए आवंटित बजट का केंद्र कर सकता है इस्‍तेमाल: वित्त मंत्रालय

    Tue May 11 , 2021
      नई दिल्‍ली। वित्‍त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के बजट (Budget) में ‘राज्‍यों को अंतरण’ शीर्षक के तहत टीकाकरण (Vaccination) के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये का कोविड-19 (Covid19) के टीके पर इस्तेमाल करने में केंद्र पर कोई रोक नहीं है। वित्‍त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को ट्वीट करके ये स्‍पष्‍ट किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved