दुबई: पाकिस्तान ने सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.
भारत और पाकिस्तान ने एक बार फिर एशिया कप 2022 में जबरदस्त मुकाबला पेश किया. बस इस बार नतीजा बदल गया और पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. सुपर फोर स्टेज में दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला था और इस बार दुबई में पाकिस्तान ने भारत से मिले 182 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की. भारत की ओर से विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित और राहुल ने भी 28-28 रन की तेज पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट लिए. नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस राउफ और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.
हालांकि, इस बार टीम का मिडिल ऑर्डर अपना असर नहीं डाल पाया. सूर्या फिर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके, जबकि ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या भी कुछ नहीं कर सके. टूर्नामेंट में पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और कोहली के साथ 37 रनों की साझेदारी की. इस दौरान कोहली ने छक्के की मदद से 36 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वह आखिरी ओवर में 60 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.
दुबई में 28 अगस्त को छोटे स्कोर वाले मैच में जो रोमांच देखने को मिला था, एक हफ्ते बाद उसी मैदान पर बड़े स्कोर वाले मुकाबले में भी जबरदस्त एक्शन दिखा. टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने ही टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सभी आलोचनाओं को धत्ता बताते हुए टीम को पहले 5 ओवरों में 54 रनों की आतिशी शुरुआत दिलाई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved